Jio IPO Launch Date : अंबानी का महा-धमाका : 15 लाख करोड़ के ब्रह्मास्त्र से हिल जाएगा शेयर बाजार, जून में आ रहा है दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ
Jio IPO Launch Date : भारतीय शेयर बाजार और टेलीकॉम सेक्टर में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा मुकेश अंबानी की कंपनी जियो के आने वाले आईपीओ की हो रही है, ताजा खबरो और बाजार के जानकारो की माने तो साल 2026 पूरा मुकेश अंबानी के नाम रहने वाला है

Jio IPO Launch Date : अंबानी का महा-धमाका : 15 लाख करोड़ के ब्रह्मास्त्र से हिल जाएगा शेयर बाजार, जून में आ रहा है दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ
मुंबई : Reliance Jio IPO update 2026 : भारतीय शेयर बाजार और टेलीकॉम सेक्टर में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा मुकेश अंबानी की कंपनी जियो के आने वाले आईपीओ की हो रही है, ताजा खबरो और बाजार के जानकारो की माने तो साल 2026 पूरा मुकेश अंबानी के नाम रहने वाला है, रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी टेलीकॉम और डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की पूरी तैयारी कर चुकी है, इसे मदर ऑफ ऑल आईपीओ कहा जा रहा है, क्योंकि यह न केवल भारत बल्कि दुनिया के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा अनुमान है की जून 2026 तक यह आईपीओ बाजार में दस्तक दे सकता है
Reliance Jio IPO update 2026 : वैल्यूएशन और बड़े बैंकर्स का साथ
जियो प्लेटफॉर्म्स के इस मेगा आईपीओ के लिए मुकेश अंबानी ने ग्लोबल मार्केट के बड़े खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स जैसे दिग्गज संस्थानो को अपना प्रमुख बैंकर चुना है सबसे चौंकाने वाली बात कंपनी की वैल्यूएशन है, अलग अलग ब्रोकरेज फर्म और जानकारो का मानना है की लिस्टिंग के वक्त जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यू 133 अरब डॉलर से लेकर 182 अरब डॉलर के बीच हो सकती है, अगर इसे भारतीय रुपयों में समझे, तो यह करीब 15 लाख करोड़ रुपये है, इतनी बड़ी वैल्यूएशन के साथ जियो देश की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट मे ऊपर पर आ जाएगी
सिर्फ 2.5 फीसदी हिस्सेदारी
भले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हाल के दिनों में उतार चढ़ाव देखा गया हो, लेकिन जियो का आईपीओ बजी पलटने वाला साबित होगा, मुकेश अंबानी इस आईपीओ के जरिए कंपनी की केवल 2.5 फीसदी हिस्सेदारी ही पब्लिक सेल के लिए ला सकते है हिस्सेदारी का प्रतिशत सुनने में छोटा लग सकता है, लेकिन कंपनी की बड़ी वैल्यूएशन के कारण इस आईपीओ का साइज ही लगभग 40000 करोड़ रुपये के आसपास होगा, फिलहाल कंपनी वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार कर रहे है ताकि ढाई फीसदी के पब्लिक फ्लोट के साथ आगे बढ़ा जा सके
अबे दिग्गज निवेशक बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी
यह आईपीओ प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर सेल का मिक्स होगा, इसका मतलब है की कुछ नए शेयर जारी किए जाएंगे और कुछ पुराने निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे , केकेआर, टीपीजी, सिल्वर लेक और विस्टा पार्टनर्स जैसे बड़े प्राइवेट इक्विटी निवेशक अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकते है, हालांकि, गूगल और मेटा जैसे साझेदारो के बारे में भी उम्मीद है की वो अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे, आपको बता दे साल 2020 में जियो ने 13 वैश्विक निवेशकों से 1.5 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसने कंपनी को पूरी तरह कर्ज मुक्त बनाने में मदद की थी
बाजार में वैल्यूएशन को लेकर खींचतान
जियो की सटीक कीमत क्या होगी, इसे लेकर बड़े ब्रोकरेज घरानों में अलग अलग राय है, जेफरीज ने इसका वैल्यूएशन 180 अरब डॉलर आंका है, जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इसे 148 अरब डॉलर बताया है, वहीं कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने इसे थोड़ा कम यानी करीब 11.59 लाख करोड़ रुपये पर रखा है, रिलायंस जियो प्रमुख अंशुमन ठाकुर ने हाल ही में संकेत दिया था की आंतरिक रूप से काम जारी है और अगले कुछ महीनों में लिस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, कुल मिलाकर, यह आईपीओ न केवल निवेशकों के लिए बड़ी कमाई का मौका लेकर आएगा, बल्कि भारतीय डिजिटल को भी आगे लेकर जायेगा
