Jio Recharge Offer 2025: Reliance Jio का नया प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री OTT, जानिए पूरा प्लान
Jio Recharge Offer 2025: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूज़र्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने ₹1029 की कीमत में 84 दिन की वैधता वाला एक जबरदस्त प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 5G डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और कई अन्य शानदार फायदे मिल रहे हैं।

Jio Recharge Offer 2025: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूज़र्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने ₹1029 की कीमत में 84 दिन की वैधता वाला एक जबरदस्त प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 5G डेटा, OTT सब्सक्रिप्शन और कई अन्य शानदार फायदे मिल रहे हैं।
क्या मिल रहा है ₹1029 वाले प्लान में?
- 84 दिनों की वैधता
- रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 168GB)
- अनलिमिटेड 5G इंटरनेट एक्सेस (Jio True 5G एरिया में)
- 100 SMS प्रति दिन
- अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग
OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा भी फ्री में
इस प्लान के साथ Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। वहीं, जियो के अन्य प्लान्स जैसे ₹1028 वाले रिचार्ज में Swiggy One Premium का सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा यूजर्स को Jio TV और Jio Cloud का फुल एक्सेस भी दिया जा रहा है।
Jio 5G का फायदा कैसे मिलेगा?
इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा मुफ्त मिल रहा है, लेकिन इसके लिए यूज़र का मोबाइल 5G सपोर्टेड होना चाहिए और वह Jio 5G कवरेज एरिया में होना चाहिए। यदि ये दोनों शर्तें पूरी हैं, तो किसी भी अतिरिक्त चार्ज के बिना हाई-स्पीड 5G का लुत्फ उठाया जा सकता है।
Jio के पास हैं और भी विकल्प
₹1029 के अलावा Jio ने ₹1028 वाला प्लान भी जारी किया है, जिसमें लगभग वही सुविधाएं हैं। फर्क सिर्फ OTT बेनिफिट का है। जहां एक में Amazon Prime Video मिल रहा है, वहीं दूसरे में Swiggy One Premium।
देशभर में 46 करोड़ से अधिक यूज़र्स के साथ Jio अपने सस्ते और बेनिफिट्स से भरपूर प्लान्स के कारण हर वर्ग में लोकप्रिय बना हुआ है। कंपनी समय-समय पर अपने रिचार्ज पैक्स में सुधार कर ग्राहकों को नई सुविधाएं देती रही है।
