Begin typing your search above and press return to search.

Jharkhand Train Accident: मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला...देखें लिस्ट

Jharkhand Train Accident:

Jharkhand Train Accident: मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला...देखें लिस्ट
X
By Neha Yadav

Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है. मंगलवार सुबह टाटानगर के पास चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के पास हावड़ा-सीएसएमटी (मुम्बई) मेल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो यात्री की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे है.

वहीं हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेन रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेन के रूट को बदला गया है. जिसमे छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 ट्रेनें भी प्रभावित हुई है. इनमें से कुछ को कैंसिल किया गया है, उसको गंतव्य से पहले ही समाप्त किया गया है. कुछ के रूट भी बदले गए हैं. देखें सूची... साथ ही रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायगढ़, ब्रजराजनगर, चांपा, खरसिया में हेल्प डेस्क बनाया गया है.

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

• 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांटाबांजी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी.

• 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी.

• 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी.

• 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी.

• 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी.

• 02863 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल 01.08.2024 को रद्द रहेगी.

• 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 31.07.2024 को रद्द रहेगी.

• 12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल 30.07.2024 को रद्द रहेगी.

• 18189 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस 01.08.2024 को रद्द रहेगी.

• 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

• 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा राउरकेला में समाप्त की जाएगी.

• 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, 28.07.2024 को शुरू हुई यात्रा चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.

• 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त की जाएगी.

• 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से शुरू होगी.

• 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 31.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से शुरू होगी

• 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, 29.07 को शुरू होगी .2024 को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा.

इन ट्रेनों का रुट बदला

• 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा खड़गपुर-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

• 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा सिनी-कांद्रा-पुरुलिया-हटिया-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

• 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा चांडिल-मुरी-हटिया-राउरकेला के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

• 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा चांडिल-पुरुलिया-हटिया-राउरकेला होकर चलेगी.

• 18477 पुरी-योग नागरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा टाटानगर-चांडिल-भोजुडीह-गोमोह-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-चुनार-मानिकपुर-झांसी के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

• 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, 28.07.2024 को शुरू हुई यात्रा राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते होकर चलेगी.

• 12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर से होकर चलेगी.

• 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 28.07.2024 को शुरू हुई यात्रा राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

• 18112 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

• 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

• 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

• 12890 एसएमवीटी बेंगलुरु-टाटानगर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा नुआगांव-मुरी-चांडिल-टाटानगर से होकर चलेगी.

• 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

• 12101 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, 28.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा नुआगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

• 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा टाटानगर-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

• 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल, 28.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा 30.07.2024 परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-भोजूडीह-बोकारो स्टील सिटी कोटशिला-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते होकर चलेगी.

रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर

टाटानगर- 06572290324

चक्रधरपुर- 06587 238072

राउरकेला- 06612501072, 06612500244

हावड़ा- 9433357920, 03326382217

रांची- 0651-27-87115.

एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920

एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427

केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764

सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993

पी एंड टी- 022-22694040

मुंबई- 022-22694040

नागपुर- 7757912790

बिलासपुर - 9201979588, 9752088444

झारसुगुड़ा - 06645-272530

दादर - 9136452387

कल्याण - 8356848078

ठाणे - 9321336747


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story