Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई रेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, कई घायल
Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है. मंगलवार सुबह हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. टाटानगर के पास चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा-सीएसएमटी मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए.
Jharkhand Train Accident: चक्रधरपुर: झारखंड में बड़ा रेल हादसा हुआ है. मंगलवार सुबह हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. टाटानगर के पास चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा-सीएसएमटी मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में दो यात्री की मौत हो गयी. जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे है.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के पास हुआ है. मंगलवार सुबह करीब 3:45 बजे हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ट्रैन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के दौरान यात्री सो रहे थे. घटना से यात्रियों में अफरा - तफरी मच गयी.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और राहत - बचाव कार्य शुरू किया गया. कुछ यात्री अंदर फंस गए उन्हे बाहर निकाला गया. इस हादसे में दो यात्री की मौत हो गयी है. जबकि 6 लोग घायल हो गए है. घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और खरसांवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव कार्य कर रही है. घटना के बाद चक्रधरपुर डिवीजन के एडीआरएम भी पहुंचे है.
रेलवे द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हांवड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
टाटानगर- 06572290324
चक्रधरपुर- 06587 238072
राउरकेला- 06612501072, 06612500244
हावड़ा- 9433357920, 03326382217
रांची- 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993
पी एंड टी- 022-22694040
मुंबई- 022-22694040
नागपुर- 7757912790
कई ट्रेनें रद्द
वहीँ, इस हादसे की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 4 को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है.
रद्द की गई ट्रेनें
• 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांटाबांजी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
• 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
• 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
• 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
• 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी।
• 02863 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल 01.08.2024 को रद्द रहेगी
• 18189 टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 31.07.2024 को रद्द रहेगी
• 12809 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा मेल 30.07.2024 को रद्द रहेगी
• 18189 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस 01.08.2024 को रद्द रहेगी
• 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 30.07.2024 को रद्द रहेगी
• 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 31.07.2024 को रद्द रहेगी
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:
• 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा राउरकेला में समाप्त होगी।
• 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस, 28.07.2024 को शुरू हुई यात्रा चक्रधरपुर में समाप्त होगी।
• 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू हुई यात्रा अद्रा में समाप्त होगी।
• 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से शुरू होगी
• 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, 31.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से शुरू होगी
• 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा बिलासपुर में समाप्त होगी
ट्रेनों का डायवर्जन:
• 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, 30.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा खड़गपुर-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग पर चलेगी सिनी-कांड्रा-पुरुलिया-हटिया-नुआगांव-राउरकेला
• 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा चांडिल-मुरी-हटिया-राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा चांडिल-पुरुलिया-हटिया-राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा टाटानगर-चांडिल-भोजुडीह-गोमोह-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-चुनार-मानिकपुर-झांसी के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा 28.07.2024 को राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी
• 12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी
• 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, 28.07.2024 को शुरू हुई यात्रा राउरकेला-हटिया-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी
• 18112 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी
• 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजुडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा, नुआगांव-हटिया-मुरी-कोटशिला-पुरुलिया-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 12890 एसएमवीटी बेंगलुरु-टाटानगर एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा, नुआगांव-मुरी-चांडिल-टाटानगर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस, 29.07.2024 को शुरू हुई यात्रा, इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 12101 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस, यात्रा 28.07.2024 को शुरू हुई ट्रेन नुआगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 30.07.2024 को शुरू हुई 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस टाटानगर-चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 30.07.2024 को शुरू हुई 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-भोजूडीह-बोकारो स्टील सिटी कोटशिला-नुआगांव-राउरकेला के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
• 29.07.2024 को शुरू हुई 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस नुआगांव-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर