Begin typing your search above and press return to search.

Jhalawar School Roof Collapse: राजस्थान में स्कूल की छत गिरने से हड़कंप, 60 बच्चे मलबे में दबे, 4 बच्चों की भी हुई मौत

School Ki Chhat Giri: झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिलें में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में लगभग 60 से ज्यादा बच्चे बलबे में दब गए। वहीं इस घटना में 4 बच्चों की मौत भी हो गई है। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Jhalawar School Roof Collapse: राजस्थान में स्कूल की छत गिरने से हड़कंप, 60 बच्चे मलबे में दबे, 4 बच्चों की भी हुई मौत
X
By Chitrsen Sahu

School Ki Chhat Giri: झालावाड़: राजस्थान के झालावाड़ जिलें में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में लगभग 60 से ज्यादा बच्चे बलबे में दब गए। वहीं इस घटना में 4 बच्चों की मौत भी हो गई है। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

पढ़ाई के दौरान हुआ हादसा

यह घटना मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र के मनपसंद गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे जब बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे, तभी विद्यालय का भवन बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। इस घटना में लगभग 60 बच्चे मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही गांव के ग्रामिण मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया गया।

4 बच्चों की मौत

इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरु किया। बताया जा रहा है कि इस घटना में 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं। जिन्हें पहले तो प्राथमिक उपचार के लिए पास के ही स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। इसके बाद सभी को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं इस हादसे में 4 बच्चों की मौत भी हो गई है।

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

इस घटना के बाद राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इधर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि "झालावाड़ के मनोहर थाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने की खबर आ रही है, जिसमें कई बच्चे और शिक्षक हताहत हुए हैं। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"

Next Story