Begin typing your search above and press return to search.

Jayant Singh News: BJP-RLD अलायंस पर लगी मुहर, बन गया सीटों पर सहमति का फॉर्मूला, जानिए पूरा मामला

Jayant Singh News: विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन को झटका लगा है। खबर आ रही है कि गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी ने भाजपा से हाथ मिला लिया है।

Jayant Singh News: BJP-RLD अलायंस पर लगी मुहर, बन गया सीटों पर सहमति का फॉर्मूला, जानिए पूरा मामला
X
By Ragib Asim

Jayant Singh News: विपक्षी पार्टियों के INDIA गठबंधन को झटका लगा है। खबर आ रही है कि गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के नेता जयंत चौधरी ने भाजपा से हाथ मिला लिया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, भाजपा ने RLD को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 2 सीटें बिजनौर और बागपत दी हैं। इसके अलावा एक राज्यसभा सीट का भी वादा किया है। अभी RLD और भाजपा का कोई बयान नहीं आया। गठबंधन की औपचारिक घोषणा 2-3 दिन में होगी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खबर है कि RLD को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भी जगह मिल सकती है। एक तरफ जयंत चौधरी की 2 सीटों पर बात पक्की होने की खबरें आ रही थीं, दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा, 'दिल जीत लिया।'

उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। अखिलेश ने जयंत को 7 सीटें दी थीं, लेकिन उन्होंने सीटों के नाम तय नहीं किए थे। इनमें 4 सीटों को लेकर कुछ शर्तें भी शामिल थीं। बता दें, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में RLD का दबदबा माना जाता है। 2019 के चुनाव में भाजपा ने 7 सीटें यहीं से गंवाई थी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story