Begin typing your search above and press return to search.

Jan Dhan Account: जन धन खाताधारकों के लिए जरूरी अलर्ट! 30 सितंबर तक नहीं किया ये काम, तो फ्रीज हो जाएगा अकाउंट

Jan Dhan Account Holders Alert: अगर आपका जन धन खाता 10 साल पहले खुला था और आपने अभी तक उसमें कोई KYC अपडेट नहीं कराया है, तो अब सतर्क हो जाइए। केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ने जन-धन अकाउंट होल्डर्स के लिए Re-KYC (दोबारा केवाईसी) कराना अनिवार्य कर दिया है।

Jan Dhan Account: जन धन खाताधारकों के लिए जरूरी अलर्ट! 30 सितंबर तक नहीं किया ये काम, तो फ्रीज हो जाएगा अकाउंट
X
By Ragib Asim

Jan Dhan Account Holders Alert: अगर आपका जन धन खाता 10 साल पहले खुला था और आपने अभी तक उसमें कोई KYC अपडेट नहीं कराया है, तो अब सतर्क हो जाइए। केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ने जन-धन अकाउंट होल्डर्स के लिए Re-KYC (दोबारा केवाईसी) कराना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा न करने पर 30 सितंबर 2025 के बाद आपका खाता फ्रीज किया जा सकता है, जिससे न तो पैसे निकलेंगे, न ट्रांसफर होंगे और न ही सरकारी सब्सिडी मिलेगी।

1 जुलाई से शुरू हुआ है देशव्यापी Re-KYC कैंपेन

जन धन योजना को 10 साल पूरे होने पर सरकार ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है। 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक देशभर के ग्राम पंचायतों में Re-KYC कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को बैंक की लंबी लाइनों से छुटकारा मिले। बस आधार कार्ड और एड्रेस प्रूफ लेकर कैंप में जाएं और Re-KYC फॉर्म भरें।

Re-KYC क्या होता है और क्यों जरूरी है?

Re-KYC यानी Know Your Customer प्रोसेस को दोबारा अपडेट करना। इसमें बैंक यह सुनिश्चित करता है कि खाता सही व्यक्ति के नाम पर है और उसका गलत इस्तेमाल नहीं हो रहा। यदि आपने पिछले 10 साल में मोबाइल नंबर, पता, या अन्य कोई जानकारी बदली है, तो अब यह अपडेट कराना जरूरी हो गया है।

Re-KYC न कराने पर क्या होगा?

अगर 30 सितंबर 2025 तक आपने Re-KYC नहीं कराया, तो बैंक आपका अकाउंट अस्थायी रूप से फ्रीज कर सकता है। इसका मतलब होगा...

  • पैसे निकालना बंद
  • ट्रांजैक्शन बंद
  • DBT (Direct Benefit Transfer) बंद
  • बीमा और पेंशन योजनाओं का लाभ बंद
  • जन धन खाते से जुड़ी योजनाओं का फायदा उठाने का मौका

Re-KYC कराने पर आपका खाता सिर्फ चालू नहीं रहेगा, बल्कि आपको नीचे दी गई कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा....

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY): ₹330 प्रति वर्ष में ₹2 लाख का जीवन बीमा
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): ₹12 प्रति वर्ष में ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा
  • अटल पेंशन योजना (APY): ₹1000 से ₹5000 मासिक पेंशन की सुविधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2025 को जानकारी दी कि अब तक देश में 55 करोड़ से ज्यादा जन धन खाते खोले जा चुके हैं और लाखों लोगों ने सफलतापूर्वक अपना Re-KYC करवा लिया है।

जन धन खाता खोलने के फायदे

  • बिना न्यूनतम बैलेंस के अकाउंट
  • ब्याज दर के साथ सेविंग अकाउंट
  • RuPay डेबिट कार्ड जिसमें ₹1-2 लाख तक का दुर्घटना बीमा
  • ₹10,000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा
  • सरकारी योजनाओं की सब्सिडी सीधे खाते में (DBT के जरिए)

कैसे करें Re-KYC?

  • अपने नजदीकी बैंक शाखा या पंचायत में चल रहे कैंप में जाएं
  • साथ लाएं: आधार कार्ड, पता प्रमाण पत्र (जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल आदि)
  • KYC फॉर्म भरें और दस्तावेज़ जमा करें
  • कुछ ही दिनों में आपका अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा

इन बातों का रखें ध्यान

  • जिन खातों में 10 साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है, उन खातों का Re-KYC जरूरी है
  • फ्रीज अकाउंट से पैसे नहीं निकलेंगे, इसलिए समय रहते KYC पूरा करें
  • KYC अपडेट कराना बिल्कुल मुफ्त है, किसी एजेंट को पैसा न दें

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story