Jamui Crime News: जमुई में खौफनाक वारदात, युवक की पीट-पीटकर हत्या, देर रात प्रेमिका से मिलने गया था घर
Jamui Crime News: बिहार के जमुई जिले में बुधवार रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक 19 वर्षीय युवक को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Jamui Crime News: बिहार के जमुई जिले में बुधवार रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक 19 वर्षीय युवक को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना टाउन थाना क्षेत्र के महिसोरी इलाके में घटी है। मृतक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई है। हत्या के बाद लड़की के आरोपी परिजन शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। गांव के एक व्यक्ति की खबर पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने बताया कि रूपेश कुमार और लड़की आपस में प्रेम करते थे। प्रेमिका के बुलाने पर रूपेश रात में उससे मिलने गया था। तभी लड़की के परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने लड़के को तब तक पीटा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ईटीवी भारत के मुताबिक, पुलिस जहां प्रेम-प्रसंग का मामला बता रही है, वहीं मृतक के फुफेरे भाई ने इसे पैसे के लेन-देन का मामला बताया है। फुफेरे भाई का कहना है कि रूपेश ने आरोपियों को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे, जिसे मांगने पर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। आरोप है कि बुधवार की रात पैसे देने के ब