Begin typing your search above and press return to search.

Jammu Kashmir : शोपियां मुठभेड़ में टीआरएफ का आतंकी ढेर, गोला-बारूद बरामद, पुलिस और सेना के जवान मोर्चे पर

Jammu Kashmir: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कैथोहलान इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Jammu Kashmir : शोपियां मुठभेड़ में टीआरएफ का आतंकी ढेर, गोला-बारूद बरामद, पुलिस और सेना के जवान मोर्चे पर
X
By Npg

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों के हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मौत के घाट उतार दिया गया है। ये मुठभेड़ शोपियां जिले के कथोहलान इलाके में रात के समय हुई थी। सुरक्षा बलों ने आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इसके साथ कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने मृत आतंकवादी की पहचान मयसर अहमद डार के रूप में की है।

यह एक हफ्ते पहले ही लश्कर प्रॉक्सी TRF में शामिल हुआ था। कहा जा रहा है कि शोपियां के वेश्रो का रहने वाला था और मुठभेड़ में मारा गया। वहीं पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के सांबा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। जिसमें BSF का एक जवान घायल हो गया। वहीं बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले हफ्ते श्रीनगर के ईदगाह में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें पुलिस के एक इंस्पेक्टर घायल हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर गोलीबारी की। बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली थी। करीब 15 दिन पहले सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 5 आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया था।

सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया तो पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। कुपवाड़ा के माछिल में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबलों के ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से सीजाफायर का उल्लंघन किया गया था।

Next Story