Begin typing your search above and press return to search.

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू के राजौरी में आतंकी हमला, आतंकियों ने आर्मी कैंप पर बरसाईं गोलियां, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है. आज सुबह राजौरी जिले में आतंकियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया. सुबह तीन बजे आतंकियों ने फायरिंग की.

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू के राजौरी में आतंकी हमला, आतंकियों ने आर्मी कैंप पर बरसाईं गोलियां, सर्च ऑपरेशन जारी
X
By Neha Yadav

Jammu Kashmir Terrorist Attack: राजौरी। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है. आज सुबह राजौरी जिले में आतंकियों ने सेना के शिविर पर हमला कर दिया. सुबह तीन बजे आतंकियों ने फायरिंग की. इस आतंकी हमले में एक जवान के घायल होने की सूचना मिल रही है.

जानकारी के मुताबिक़, राजौरी जिले के गुंधा इलाके के सुदूर गांव में स्थित सेना के कैंप पर सोमवार, 22 जुलाई की सुबह करीब तीन बजे आतंकियों ने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने जबरदस्त फायरिंग की और हमले को नाकाम कर दिया. हालांकि, आतंकवादी भागने में सफल रहे. वही, इस हमले में एक जवान के घायल होने की सूचना मिल रही है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इधर, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. आतंकियों की तलाशी के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर राजौरी के SSP और पुलिस की स्पेशळ ऑपरेशन ग्रुप की टीम मौजूद है.

बता दें, 16 जुलाई को डोडा जिले में सोमवार 15 जुलाई, शाम 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरारबागी में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेके पुलिस) के विशेष अभियान समूह के जवानों और आतंकियों के मुठभेड़ हुई थी. जिसमे एक अधिकारी सहित 5 जवान शहीद हो गए थे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story