Begin typing your search above and press return to search.

Jammu Kashmir Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की दरिंदगी जारी, 48 घंटे में तीसरा हमला, 6 जवान घायल, 1 की मौत

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारतीय सेना के अस्थायी संचालन बेस (TOB) पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं और एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवान की मौत हो गई है।

Jammu Kashmir Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की दरिंदगी जारी, 48 घंटे में तीसरा हमला, 6 जवान घायल, 1 की मौत
X
By Ragib Asim

Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारतीय सेना के अस्थायी संचालन बेस (TOB) पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं और एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवान की मौत हो गई है। एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है। सभी घायलों को इलाज के लिए भद्रवाह लाया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर संगठन ने ली है, जिसका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जाता है।

कठुआ में आतंकियों का हमला

कठुआ जिले में 10 जून की शाम को हीरानगर इलाके के सैदा गांव में आतंकियों ने एक घर पर गोलीबारी की। सुरक्षाबलों की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया। इस हमले में बाइक सवार एक दंपत्ति और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी बाल-बाल बच गए।

रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला

9 जून को रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया। यह हमला शाम करीब 6:15 बजे हुआ, जिसमें 10 यात्री मारे गए और करीब 40 घायल हुए। पुलिस ने इस हमले के संदिग्ध का स्केच जारी कर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

कठुआ हमले पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कठुआ में हुए हमले के मद्देनजर ट्वीट किया कि वह DC कठुआ राकेश मिन्हास और SSP कठुआ अनायत अली चौधरी के संपर्क में हैं। उन्होंने हमले के पीड़ित परिवार से भी फोन पर बात की और एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की।

डोडा हमले की ताज़ा स्थिति

डोडा जिले के छत्रकला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर हुए इस हमले में सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाबल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

सुरक्षा बलों की तैयारी

लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की सतर्कता बढ़ा दी गई है। जगह-जगह चौकसी बढ़ाई गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षाबल इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और आतंकियों को करारा जवाब देने में जुटे हैं। निरंतर आतंकवादी गतिविधियों का सिलसिला चिंता का विषय है और इससे निपटने के लिए सरकार और सुरक्षा एजेंसियां हर संभव कदम उठा रही हैं। जनता से भी अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।



Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story