Jammu Kashmir: तीन जवानों की मौतः सेना से भरी गाड़ी खाई में पलटी, रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलोें को बचाया गया...
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में जवानों से भरी गाड़ी खाई में पलट गई। हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई।

Hardoi Road Accident
Jammu Kashmir: जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बड़ा हादसा हो गया। जवानों से भरी ट्रक खाई में पलट गई। हादसे में तीन सैनिक बलिदान हो गए। कई जवानों के घायल होने की खबर है। पुलिस, एसडीआरएफ, स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी छस्मा के पास हुई। आज सुबह सेना से भरी एक ट्रक जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बैटरी चश्मा के पास सुबह साढे 11 बजे के करीब अनियंत्रित होकर 700 फीट गहरी खाई में वाहन गिर गया। हादसे तीन जवानों की जान चले गई। शहीद सैनिकों में अमित कुमार, सुजीत कुमार, और मन बहादुर है।
रेस्क्यू की टीम ने शवों को खाई से बाहर निकाल लिया है। अधिकारियों ने कहा कि हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गये थे। सेना और प्रशासन दोनों ने जवानों की शहदत पर शोक व्यक्त किया है।
मालूम हो कि इससे पहले 4 जनवरी को बांदीपोरा जिले में सेना का ट्रक खाई गिरने से 4 जवानों की मौत हुई थी। दिसंबर में भी पुंछ जिले के मेंढर में सेना का वाहन खाई में गिर गया था। घटना में पांच जवानों की मौत हुई थी।
