Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो घुसपैठियों को मार गिराया
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की साजिश (Infiltration Plot) को नाकाम कर दिया है।
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की साजिश (Infiltration Plot) को नाकाम कर दिया है। आज यानी बुधवार को मच्छल सेक्टर (Machal Sector) में एलओसी के पास आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों की नजर से नहीं बच सके। सैनिकों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकी को ढेर कर दिया गया है।
आतंकियों के पास से 4 एके राइफलें, 6 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं। इस घटना के साथ सुरक्षाबलों ने बीते 24 घंटे में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इलाके में अभी भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है, इसलिए अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मंगलवार को भी 4 आतंकियों को मारा
बता दें कि इससे पहले भी मंगलवार को सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी PoK से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन मे चारों आतंकियों को ढेर किया है।
मारे गए आतंकी किस संदठन के थे और कौन थे, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं, बीते 15 जून को भी कुपवाड़ा में एलओसी के पास जुमागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को मार गिराया था।