जम्मू कश्मीर में खाई में गिरी जवानों से भरी वाहन, पांच जवान शहीद, दस घायल, तीन लापता, रेस्क्यू जारी
जम्मू कश्मीर में रेस्क्यू अभियान के दौरान सेना की मिनी ट्रक खाई में गिर गई। हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई वही दस घायल हो गए। तीन जवान लापता है।
डेस्क। जम्मू कश्मीर में सेना की एक गाड़ी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सेना के 5 जवान शहीद हो गए वहीं दस घायल हो गए। तीन जवान लापता है। जिनकी तलाश हेतु रेस्क्यू अभियान जारी है।
पुंछ जिले में मंगलवार शाम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर अभियान चलाया जा रहा था। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। जिसके बाद सभी जिलों में घेरेबंदी कर अभियान शुरू किया गया। इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में सेना की मिनी ट्रक 350 फीट गाड़ी खाई में गिर गई । गाड़ी में 18 जवान सवार थे।
हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई। वही 10 जवान घायल हो गए। तीन जवान लापता है जिनकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि चार जवानों की स्थिति गंभीर है। सेना से मिली जानकारी के अनुसार एलओसी की तरफ जाते हुए बलनोई के पास ड्राइवर के द्वारा संतुलन खोने की वजह से यह हादसा हुआ है। अभी रेस्क्यू अभियान जारी है।