Begin typing your search above and press return to search.

Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर में लश्कर के A कैटेगरी का आतंकी जुनैल अहमद भट का खात्मा, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम में चल रहे मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के वांटेड आतंकवादी जुनैल अहमद भट को मार गिराया गया।

Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर में लश्कर के A कैटेगरी का आतंकी जुनैल अहमद भट का खात्मा, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता
X
By Ragib Asim

Jammu Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। मंगलवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम में चल रहे मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के वांटेड आतंकवादी जुनैल अहमद भट को मार गिराया गया।

मारे गए आतंकी की पहचान जुनैल अहमद भट के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा का A कैटेगरी आतंकवादी था और गांदरबल जिले के गगनगीर में हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में 7 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिनमें एक डॉक्टर और 6 प्रवासी मजदूर शामिल थे।

कश्मीर पुलिस का बयान

कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए लिखा: "दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में चल रहे ऑपरेशन में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। उसकी पहचान जुनैल अहमद भट (LeT, A कैटेगरी) के रूप में हुई है। वह गांदरबल के गगनगीर में नागरिकों की हत्या समेत कई आतंकी हमलों में शामिल था।"

कैसे हुआ ऑपरेशन?

विशेष इनपुट मिलने के बाद सोमवार रात को दाचीगाम के इलाके में CASO (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) शुरू किया गया। रातभर चले ऑपरेशन के बाद मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया। इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने मिलकर हिस्सा लिया।

दाचीगाम नेशनल पार्क, जो श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित है, इस बार आतंकियों की पनाहगाह बना। यह इलाका 141 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो जंगल और पहाड़ियों से घिरा है। अक्टूबर में गांदरबल में श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे पर स्थित जेड-मोहर सुरंग के निर्माण स्थल पर आतंकियों ने हमला किया था। इस दौरान प्रवासी मजदूरों और एक डॉक्टर को निशाना बनाया गया। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था।

सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते आतंकियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है, और क्षेत्र की घेराबंदी को कड़ा कर दिया गया है ताकि किसी अन्य आतंकी को भागने का मौका न मिले। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की यह सफलता आतंकियों के लिए बड़ा झटका साबित होगी।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story