Begin typing your search above and press return to search.

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सीमा पार घुसपैठ की फिराक में तैयार बैठे हैं 250-300 आतंकी

Jammu and Kashmir: सीमापार से लगभग 250-300 घुसपैठिये जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने को तैयार बैठे हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में  सीमा पार घुसपैठ की फिराक में तैयार बैठे हैं 250-300 आतंकी
X
By Manish Dubey

Jammu and Kashmir: सीमापार से लगभग 250-300 घुसपैठिये जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने को तैयार बैठे हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। पुलवामा में पत्रकारों से बात करते हुए BSF के इंस्पेक्टर जनरल (IG) अशोक यादव ने कहा कि खुफिया सूचना मिली है कि 250-300 घुसपैठिये लॉन्च पैड्स पर इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि BSF और सेना पूरी तरह अलर्ट और ऐसी जगहों पर मौजूद हैं, जहां से घुसपैठ हो सकती है।

यादव ने कहा कि BSF और भारतीय सेना के जवान अलर्ट पर हैं और घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से कश्मीर के लोगों के साथ सुरक्षाबलों का संबंध बढ़ा है। इसके बारे में बताते हुए BSF अधिकारी ने कहा, "अगर लोग हमारे साथ सहयोग करते हैं तो हम विकास गतिविधियों को बेहतर तरीके से आगे ले जा सकते हैं।"

गृह मंत्री अमित शाह ने संसद को बताया था कि हालिया वर्षों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में कमी दर्ज हुई है। शाह के अनुसार, 2004-2014 और 2014-2023 की अवधि के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 70 प्रतिशत, नागरिकों की मौत में 72 प्रतिशत और सुरक्षाबलों की मौत में 59 प्रतिशत की गिरावट आई। शाह ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर में 1994-2004 के बीच 40,164 और 2004-2014 के बीच 7,217 जबकि 2014-2023 में करीब 2,000 आतंकी घटनाएं हुईं।

Next Story