Begin typing your search above and press return to search.

Jalgaon Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह के बाद ट्रैक पर कूदे यात्री, 13 लोगों की मौत, रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे घटना की जाँच

Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन(Paranda Railway Station) पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण कई यात्री ट्रेन से कूद गए. जिसमे 13 यात्रियों की मौत हो गई.

Jalgaon Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह के बाद ट्रैक पर कूदे यात्री, 13 लोगों की मौत, रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे घटना की जाँच
X
By Neha Yadav

Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन(Paranda Railway Station) पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण कई यात्री ट्रेन से कूद गए. जिसमे 13 यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे से हर कोई स्तब्ध हो गया है.

ट्रेन से कूदने लगे यात्री

दरअसल, लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में बुधवार दोपहर साढ़े तीन से चार बजे के बीच आग लगने की अफवाह फैल गई. ट्रेन महाराष्ट्र, जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी. अफवाह की वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्री अपनी जान बचाने ट्रेन से कूदने लगे. कुछ यात्री ट्रेक पर ही कूद गए. इसी बीच ट्रेक पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई, जिसने कई यात्रियों को कुचल दिया.

13 यात्रियों की मौत

हादसे की जानकारी मिलती ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. घटनास्थल पर एम्बुलेंस और अन्य मदद भेजी गयी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. जलगांव के एसपी महेश्वर रेड्डी ने कहा, जलगांव ट्रेन दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 9 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. 10 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज जारी है. 7 मृतकों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में पांच यूपी और तीन नेपाल के हैं

मृतकों की पहचान, नेपाल निवासी, 11 वर्षीय नंदराम विश्वकर्मा, 23 वर्षीय लच्छी राम पासी, 43 वर्षीय कमला नवीन भंडारी, यूपी निवासी 50 वर्षीय जवकला बुट्टे जयगादी, 20 वर्षीय नसीरुद्दीन बदरुद्दीन सिद्दीकी, 35 वर्षीय इम्तियाज अली और 30 वर्षीय बाबू खान के रूप में हुई है.

कैसे हुआ हादसा

वहीँ, हादसे को लेकर बताया जा रह है आग लगने की अफवाह के बाद चेन खींचा गया था. जिसके बाद लोग पटरी से कूदने लगे. जिस जगह पर पुष्पक एक्सप्रेस रुकी थी वहां सी-जोन अर्थात अंधा मोड़ था. जिसके कारण पीछे से आ रही ट्रेन दिखाई नहीं पड़ती है. पुष्पक एक्सप्रेस के सहायक लोको पायलट और टीम ट्रेन की फ्लैशर लाइट्स जला कर चेन खींचने के कारण का पता लगाने चले गए. इसी बीच तेजी से आ रही कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस को नही देख पायी हालाँकि बाद में फ्लैशर लाइट देखकर तुरंत आपातकालीन ब्रेक भी लगाए लेकिन तबतक देर हो चुके थे और कई यात्री इसकी चपेट में आ गए. जलगांव ट्रेन दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सेंट्रल सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस हादसे की जांच करेंगे.

प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

वहीँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के जलगांव में रेलवे ट्रैक पर हुए दुखद हादसे से दुखी हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं."

सात लाख मुआवजे का ऐलान

इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे में मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मामूली रूप से घायलों को 5,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मारे गए पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही हादसे पर शोक जताया है


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story