Begin typing your search above and press return to search.

Jaisalmer Plane Crash: जैसलमेर में तेजस फाइटर जेट क्रैश, हॉस्टल के दीवार से टकराया प्लेन, पायलट ने कूद कर बचाई जान

Jaisalmer Plane Crash: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. जैसलमेर में मंगलवार को ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी के दौरान भारतीय वायु सेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि हादसे में पायलट सुरक्षित है.

Jaisalmer Plane Crash: जैसलमेर में तेजस फाइटर जेट क्रैश, हॉस्टल के दीवार से टकराया प्लेन, पायलट ने कूद कर बचाई जान
X
By Neha Yadav

Jaisalmer Plane Crash: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. जैसलमेर में मंगलवार को ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी के दौरान भारतीय वायु सेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हालांकि हादसे में पायलट सुरक्षित है.

जानकारी के मुताबिक़, यह घटना जैसलमेर की जवाहर कॉलोनी के पास हुई है. हेलीकॉप्टर पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहे 'भारत शक्ति-2024' अभ्यास के लिए आ रहा था. इसी दौरान हेलीकॉप्टर जवाहर कॉलोनी के पास मेघवाल छात्रावास पर क्रैश होकर गिर गया. क्रैश होते ही हेलीकॉप्टर में भयानक आग लग गयी. सूचना मिले ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंची और आग पर काबु पाया. हालांकि पायलट ने पैराशूट से कूद गया जिस वजह से वो सुरक्षित है. अभी हादसे का कारण नही पता चल सका है. फिलहाल हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

आईएएफ के अधिकारियों ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “भारतीय वायु सेना का एक तेजस विमान मंगलवार को एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है”

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story