Jaipur Road Accident: निर्माणाधीन पुलिया में घुसी 30 बच्चों से भरी स्कूल बस, टीचर की हुई मौत, कई घायल
Jaipur Road Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर भीषण हादसा हो गया. शुक्रवार सुबह 30 बच्चों से भरी एक स्कूल बस एक निर्माणधीन पुलिया में घुस गई. इस हादसे में टीचर की मौत हो गई. जबकि बस ड्राइवर समेत दर्जनों बच्चे घायल हो गए हैं.
Jaipur Road Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर भीषण हादसा हो गया. शुक्रवार सुबह 30 बच्चों से भरी एक स्कूल बस एक निर्माणधीन पुलिया में घुस गई. इस हादसे में टीचर की मौत हो गई. जबकि बस ड्राइवर समेत दर्जनों बच्चे घायल हो गए हैं.
निर्माणधीन पुलिया घुसी बस
जानकारी के मुताबिक़, घटना जयपुर के चौमूं थाना इलाके की है. शहर के एन एच 52 स्थित भोजलावा कट के पास पूल निर्माण का कार्य चल रहा है. शुक्रवार सुबह स्कूल जा रही है बस अनियंत्रित होकर निर्माणधीन पुलिया में घुस गई. बस में करीब 30 बच्चे सवार थे. हादसा इतना भीषण था कि स्कूल बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के लोगो की चीख पुकार मचने लगी.
15 बच्चे घायल
आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सभी को बस से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे में टीचर आनंदीलाल शर्मा की मौत हो गई है. जबकि बस ड्राइवर समेत 15 बच्चे घायल हो गए.
22 साल पुरानी है बस
बताया जा रहा है दुर्घटनाग्रस्त हुई बस को लेकर परिवहन विभाग की भी लापरवाही सामने आयी है. स्कूल बस 22 साल पुरानी है. फिर भी यह बस खुलेआम चल रही है. स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. कई बार परिवहन विभाग को शिकायत की गयी है लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया है. इसके अलावा राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है. इसके बावजूद 90 फ़ीसदी से अधिक स्कूल संचालित हो रही है. फ़िलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.