Begin typing your search above and press return to search.

Jaipur Road Accident: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, 5 की मौत, 6 लोग बुरी तरह घायल

Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार की सुबह एक ट्रक और जीप की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की जान चली गई.

Jaipur Road Accident: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
X

Jaipur Road Accident

By Neha Yadav

Jaipur Road Accident: राजस्थान के जयपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार की सुबह एक ट्रक और जीप की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की जान चली गई. जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

जीप और ट्रक की टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, हादसा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के जमवारामगढ़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 दौसा मनोहरपुर हाईवे पर हुआ. घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई. जीप में सवार होकर दूल्हा और दुल्हन शादी के बाद मध्यप्रदेश से अपने रिश्तेदारों के साथ देर रात घर लौट रहे थे. गाड़ी में करीब 14 से 15 लोग सवार थे, जिनमें दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन शामिल थे. इसी बीच जमवारामगढ़ के पासदौसा-मनोहरपुर हाईवे पर उनकी गाडी की ट्रक से टक्कर हो गयी.

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

टक्कर इतनी तेज थी कि गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल लोगों को बाहर निकाला. और सभी को अस्पताल मे भर्ती कराया गया. घायलों को चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल ले जाया गया. घायलों में भी कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.

दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत

इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन शामिल है. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के रखवाया गया हैं. वहीँ, पुलिस की टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जांच कर रही है कि ये हादसा आखिर किन कारणों से हुआ. इस दुर्घटना ने शादी की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया. पल भर में नहीं जिंदगी शुरू होने से पहले खत्म हो गयी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story