Jaipur Retired IAS News: रिटायर्ड IAS की पिटाई... 10 रुपये के लिए बस कंडक्टर ने आईएएस अधिकारी को लात घूंसे से पीटा, देखें Video
Jaipur Retired IAS News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान कर देने वाला सामने आया है. दस रुपये किराए को लेकर एक बस कंडक्टर ने 75 साल के एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी को बेरहमी से पीटा.

Jaipur Retired IAS News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान कर देने वाला सामने आया है. दस रुपये किराए को लेकर एक बस कंडक्टर ने 75 साल के एक सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी को बेरहमी से पीटा. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
वीडियो
रिटायर्ड आईएएस की पिटाई
जानकारी के मुताबिक़, घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. नायला रोड कानोता के रहने वाले 75 साल के रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना के साथ शुक्रवार को मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में पीड़ित अधिकारी ने कंडक्टर के खिलाफ कानोता थाने में केस दर्ज कराया है. शिकायत में रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे वह बस से जयपुर से नायला जा रहे थे.
कंडक्टर ने माँगा अतिरिक्त किराया
उन्होंने बताया कि आरएल मीना को आगरा रोड पर कनोता बस स्टैंड पर उतरना था. लेकिन वो नहीं उत्तर पाए. बस कानोता स्टॉप से आगे चलकर अगले स्टॉप नायला पर पहुंच गई. उनका आरोप है कंडक्टर ने उन्हें कानोता बस स्टॉप पर नहीं उतारा. जब वो नायला बस स्टैंड पर उतरने लगे तो कंडक्टर ने उन्हें 10 रुपये अतिरिक्त किराया देने के लिए कहा. उन्होंने अतिरिक्त किराया देने से मना कर दिया. इससे नाराज कंडक्टर उनसे मारपीट करने लगा. कंडक्टर रिटायर्ड आईएएस को धक्का देता है. उसके बाद रिटायर्ड अधिकारी उसे थप्पड़ मारते हैं. जिसके बाद वो अधिकारी को लात घूसों से पिटता है.
वीडियो वायरल होने के बाद कंडक्टर निलंबित
इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 44 सेकंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कंडक्टर बुजुर्ग आईएएस को पीट रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को इसकी शिकायत दर्ज की गयी है.
वहीँ जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (JCTL) ने आरोपी कंडक्टर घनश्याम शर्मा को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ जांच चल रही है.