Begin typing your search above and press return to search.

Jaipur News: ताश के पत्तों की तरह बिखरा मकान: घटना में बाप-बेटी की मौत, 5 लोग घायल, 24 जिलों में अति से भारी बारिश की चेतावनी

Jaipur Me Gira Makan: जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण हादसा हुआ है, जहां चार मंजिला मकान बारिश के कारण ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। इस हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई है। वहीं 5 घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

Jaipur News: ताश के पत्तों की तरह बिखरा मकान: घटना में बाप-बेटी की मौत, 5 लोग घायल, 24 जिलों में अति से भारी बारिश की चेतावनी
X

Jaipur News

By Chitrsen Sahu

Jaipur Me Gira Makan: जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण हादसा हुआ है, जहां चार मंजिला मकान बारिश के कारण ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। इस हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई है। वहीं 5 घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

मकान में किराए पर रहता था परिवार

यह घटना सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे की है। बताया जा रहा है कि मकान में किराए पर पश्चिम बंगाल का प्रभात अपने परिवार के साछ रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी सुनिता, वासुदेव उसकी पत्नी सुकन्या और बेटे सोनू-ऋषि के साथ रहता था। शनिवार को घर में 7 लोग मौजूद थे, तभी मकान भरभरा कर गिर गया।

दे की मौत,पांच लोग घायल

इस हादसे में परिवार के सभी लोग मलबे में दब गए थे। जिन्हें SDRF और राहत बचाव की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जर्जर हालत में था मकान

स्थानिय लोगों ने बताया कि मकान की हालत बेहद जर्जर हो चुकी थी। शुक्रवार से हो रही बारिश के कारण वह और कमजोर हो गई, जिसके कारण वह भरभरा कर ढह गई। मकान मे पश्चिम बंगाल के 20 से ज्यादा लोग रहते थे। जिनमें से पिता-पुत्री की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान में बारिश के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज शनिवार को राजस्थान के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 4 जिले उदयपुर , डूंगरपुर , बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है। 5 जिले चित्तौरगढ़, झालावाड़, सिरोही, जालोर, और राजसमंद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Next Story