Begin typing your search above and press return to search.

Jaipur Gold Smuggling: प्राइवेट पार्ट में 3 किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था यात्री, एयरपोर्ट पर इस तरह खुला राज

Jaipur Gold Smuggling:

Jaipur Gold Smuggling: प्राइवेट पार्ट में 3 किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था यात्री, एयरपोर्ट पर इस तरह खुला राज
X
By Neha Yadav

Jaipur Gold Smuggling: राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Jaipur International Airport) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक यात्री अंडरगारमेंट्स में सोना छुपाकर तस्करी कर रहा था. मंगलवार दोपहर कस्टम विभाग ने यात्री को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ लिया है. यात्री के पास से 3 किलो 500 ग्राम सोना बरामद हुआ है.

जानकारी के मुताबिक़, कस्टम विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि ने बताया कि टीम को सूचना थी कि जयपुर में सुबह पांच बजे शारजाह से आने वाली फ्लाइट में सोने की तस्करी की जा रही है. तस्करी करने वाला व्यक्ति राजस्थान का ही है. गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की. जैसे ही सुबह पांच बजे यात्री फ्लाइट से उतरा और उससे एयरपोर्ट पर ही पूछताछ की गयी.

पूछताछ करने पर उसने गोल्ड के बारे में मना कर दिया. उसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गयी. सामान से भी कुछ न मिलने पर यात्री के कपडे की तलाशी ली गयी. जांच करने पर पता चला कि उसने अंडर गारमेंट में सोना छुपा रखा है. गोल्ड का पेस्ट बनाकर प्राइवेट पार्ट के पास छुपा रखा था. करीब 3 किलो 500 ग्राम सोना बरामद किया गया है, सोने की कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है.

अधिकारियों का कहना है मामला अंतरराष्ट्रीय तस्करी का लग रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पायेगा.

बता दें, इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी मलाशय में तीन कैप्सूल के रूप में सोना छुपाकर लाया था. करीब 1.121 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था. जिसकी कीमत 90.12 लाख रुपये थी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story