Jaipur Crime News: पिता कई सालों से अपनी नाबालिग बेटियों का कर रहा था रेप, माँ को भी थी सब खबर.... ऐसे हुआ इस हैवानियत का खुलासा
Jaipur Crime News: राजस्थान की जयपुर बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बाप कई साल से अपनी नाबालिग बेटियों को हवस का शिकार बना रहा था.

Jaipur Crime News
Jaipur Crime News: राजस्थान की जयपुर बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बाप कई साल से अपनी नाबालिग बेटियों को हवस का शिकार बना रहा था. बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वाले कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पिता करता था बेटी का दुष्कर्म
दरअसल, मामला सदर थाना क्षेत्र का है. 35 वर्षीय आरोपी मैकेनिक का काम करता है. वो अपनी पत्नी और 10 - 11 साल की नाबालिग बेटियों के साथ रहता था. आरोपी करीब पांच साल से अपनी दोनों नाबालिग बेटियों का दुष्कर्म कर रहा था. जिसकी खबर माँ को भी थी लेकिन वह अपने पति के डर से चुप थी. वो अक्सर रात में शराब के नशे में घर आता और बारी बारी से दोनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म करता. दोनों बच्चियां स्कूल में शांत डरी हुई रहती थी.
ऐसे हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 21 जून 2025 बच्चियों के पेट में दर्द होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अक्सर बच्चियों के पेट में दर्द रहता था. जिसके बाद पेट ज्यादा दर्द होने पर उनकी माँ दोनों बच्चियों को डॉक्टर के पास लेकर पहुंची. डॉक्टर को बच्चियों की हालत देखकर शक हुआ जिसके बाद उन्होंने दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया. जिसमे दुष्कर्म की पुष्टि हुई. डॉक्टर ने इसकी सूचना यौन हिंसा और बाल श्रम के खिलाफ काम करने वाली संस्था ‘एसोसिएशन फॉर वॉलंट्री एक्शन’ को दी.
जिसके बाद संस्था ने मां और दोनों बच्चियों को कॉउंसलिंग की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता पिछले पांच साल से उनका यौन शोषण कर रहे थे. शराब के नशे में रेप करते थे. बच्चियों के माँ ने बताया कि पहली बार जब उसने पति को बच्ची से गलत काम करते देखा तो विरोध किया था लेकिन उसने डरा धमका कर बात दबा दी. जब भी उसे समझाने की कोशिश करती तो पति छोड़ने और बेटियों को बदनाम करने की धमकी देता था. माँ बेटी की आपबीती सुनकर सभी के आँख में आंसू आ गए.
आरोपी पिता गिरफ्तार
इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. जिसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के केस दर्ज किया है. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज किया गया है. आरोपी पिता को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.
