Begin typing your search above and press return to search.

Jaipur Accident News: डंपर ने सड़क पर बिछा दी लाशें: एक के बाद एक 17 वाहनों को मारी टक्कर, 19 लोगों की हुई मौत, 10 से ज्यादा घायल

Dumper Ne 17 Vahano Ko Mari Takkar: जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां तेज रफ्तार डंपर ने 17 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। मौत का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Jaipur Accident News: डंपर ने सड़क पर बिछा दी लाशें: एक के बाद एक 17 वाहनों को मारी टक्कर, 19 लोगों की हुई मौत, 10 से ज्यादा घायल
X

Jaipur Accident News

By Chitrsen Sahu

Dumper Ne 17 Vahano Ko Mari Takkar: जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां तेज रफ्तार डंपर ने 17 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। मौत का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

17 वाहनों को मारी टक्कर, 19 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हरमाड़ा के लोहा मंडी के पास हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर 1 बजे के आसपास जब नशे में धुत डंपर चालक लोहा मंडी पेट्रोल टंकी के पास से रोड नंबर 14 से नेशनल हाईवे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने एक के बाद एक 17 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। मौत का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए MMS अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

CM ने घायलों के इलाज के दिए निर्देश

इस हादसे पर आईजी जयपुर रेंज राहुल प्रकाश ने कहा कि घायलों को ग्रीन कॉरिडोर के ज़रिए सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) लाया गया है। ज़मीनी स्तर पर स्थिति बिल्कुल क्लियर है। वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस मामले में कहा कि जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। ससंबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Next Story