Begin typing your search above and press return to search.

Jagannath Corridor: 943 करोड़ के जगन्नाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद 20 तस्वीरों में देखिए रात में पुरी का वैभव

Jagannath Corridor: 943 करोड़ के जगन्नाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद 20 तस्वीरों में देखिए रात में पुरी का वैभव
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर हेरिटेज कॉरिडोर का आज उद्घाटन हो गया।


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और गजपति महाराज दिव्यसिंह देव ने इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया।


देश के चार धामों में से एक 12 वीं सदी में बने इस भव्य मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर का निर्माण किया गया है।


प्रोजेक्ट के तहत मंदिर से लगे मेघनाद प्राचीर के चारों तरफ 75 मीटर चौड़ा गलियारा बनाया गया है।


मंदिर के चारों ओर 2 किलोमीटर में श्रीमंदिर परिक्रमा पथ का निर्माण किया गया है।



यहां से श्रद्धालु मंदिर का सीधे दर्शन कर सकेंगे।


दिसंबर 2019 में शुरू हुए प्रोजेक्ट के तहत बने रिसेप्शन सेंटर में 6 हजार भक्त एक साथ खड़े हो सकेंगे।


यहां 4 हजार परिवारों के लिए सामान रखने के लिए लॉकर रूम, शेल्टर पवेलियन, मल्टीलेवल कार पार्किंग, पुलिस और फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी के लिए शटल बस की सुविधा दी गई है।


इस प्रोजेक्ट का मकसद 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करना है।


इस कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पुरी में रात का वैभव देखते ही बन रहा है। इन तस्वीरों में देखिए।



















Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story