Begin typing your search above and press return to search.

Train 3 Ghante Late: 3 घंटे से ज्यादा ट्रेन लेट होने पर IRCTC देगा पूरा पैसा वापस! ऐसे मिलेगा फुल रिफंड, जानिए पूरा प्रोसेस!

Train 3 Ghante Late: भारत में ट्रेन से सफर करना एक आम बात है। करोड़ों लोग रोज़ रेलवे पर निर्भर रहते हैं। लेकिन क्या हो जब आपकी ट्रेन घंटों लेट हो और आपकी ज़रूरी मीटिंग या फंक्शन छूट जाए? क्या ऐसे में आपकी टिकट का पैसा डूब जाएगा?

Train 3 Ghante Late: 3 घंटे से ज्यादा ट्रेन लेट होने पर IRCTC देगा  पूरा पैसा वापस! ऐसे मिलेगा फुल रिफंड, जानिए पूरी कहानी!
X
By Ragib Asim

Train 3 Ghante Late: भारत में ट्रेन से सफर करना एक आम बात है। करोड़ों लोग रोज़ रेलवे पर निर्भर रहते हैं। लेकिन क्या हो जब आपकी ट्रेन घंटों लेट हो और आपकी ज़रूरी मीटिंग या फंक्शन छूट जाए? क्या ऐसे में आपकी टिकट का पैसा डूब जाएगा? नहीं! अब रेलवे ने यात्रियों के लिए ऐसा सिस्टम तैयार कर दिया है, जिससे अगर ट्रेन तीन घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है, तो आप अपना पूरा पैसा वापस पा सकते हैं।

जब ट्रेन लेट हो जाए.....

कल्पना कीजिए – आप सुबह 6 बजे उठकर स्टेशन के लिए निकले, टिकट पहले से बुक थी, बैग तैयार था और दिल में सफर की उम्मीद। लेकिन जैसे ही स्टेशन पहुंचे, अनाउंसमेंट हुआ – “आपकी ट्रेन तीन घंटे लेट है।” झुंझलाहट के साथ आप सोचते हैं, अब क्या? IRCTC का नया नियम यही सवाल हल करता है।

रेलवे ने यह स्वीकार किया है कि समय पर ट्रेन चलाना मौसम, ट्रैक स्थिति और तकनीकी कारणों की वजह से हमेशा संभव नहीं होता। इसलिए अगर आपकी ट्रेन तीन घंटे से अधिक लेट है, और आपने सफर शुरू नहीं किया है, तो आप बिना कोई चार्ज दिए टिकट कैंसिल कर सकते हैं – और मिलेगा 100% रिफंड।

टिकट का पैसा वापस कैसे मिलेगा?

रेलवे द्वारा रिफंड पाने के लिए एक प्रक्रिया तय की गई है – जिसका नाम है TDR यानी Ticket Deposit Receipt. आपको IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए यह TDR फाइल करना होता है। IRCTC की सिस्टम अब पहले से ज़्यादा आसान हो गई है, जिससे घर बैठे आप कुछ क्लिक में पूरा पैसा वापस पा सकते हैं।

IRCTC पर TDR फाइल करने की आसान प्रक्रिया

जब आप लॉग इन करते हैं, “My Transactions” सेक्शन में जाकर अपनी बुक की गई टिकट चुनिए। फिर “File TDR” पर क्लिक करके कारण दर्ज कीजिए – “Train Late More Than 3 Hours” चुनें और सबमिट कर दीजिए। फिर यह रिक्वेस्ट रेलवे को जाती है और आमतौर पर 7 दिनों में रिफंड आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। हालांकि अधिकतम 90 दिन भी लग सकते हैं।

किन हालातों में मिलेगा फुल रिफंड?

  • ट्रेन तीन घंटे या उससे ज्यादा लेट हो और आपने यात्रा शुरू नहीं की हो।
  • ट्रेन का मार्ग अचानक बदल दिया जाए।
  • ट्रेन का स्टेशन ही कैंसिल हो जाए।
  • टिकट बुक करते समय तकनीकी गलती हुई हो।

लेकिन अगर आपने खुद मन बदला तो?

अगर आप अपनी मर्ज़ी से टिकट कैंसल कर रहे हैं, तब कुछ पैसे कटेंगे।

  • 48 घंटे पहले: 50% रिफंड
  • 24 घंटे पहले: 25%
  • 12 घंटे पहले: सिर्फ 10%
  • ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसल नहीं किया तो कोई रिफंड नहीं मिलेगा।

IRCTC से जुड़े बदलावों पर रहे अपडेट

IRCTC समय-समय पर यात्रियों के लिए नई सुविधाएं लाता है। रिफंड पॉलिसी में पारदर्शिता और डिजिटल प्रोसेस ने यात्रियों का भरोसा फिर से जीता है। अब यात्रियों को सिर्फ लेट ट्रेन से झुंझलाना नहीं पड़ेगा – अब उन्हें उनका हक भी मिलेगा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story