Begin typing your search above and press return to search.

IRCTC Refund: ट्रेन लेट या AC खराब? अब IRCTC देगा टिकट का पूरा रिफंड, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

IRCTC Refund: अगर आपकी ट्रेन लेट हो गई, AC फेल था या आपने यात्रा नहीं की, तो IRCTC की TDR सर्विस से टिकट का पूरा रिफंड पाएं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और समयसीमा।

IRCTC Refund: ट्रेन लेट या AC खराब? अब IRCTC देगा टिकट का पूरा रिफंड, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
X
By Ragib Asim

IRCTC Refund: अगर आपकी ट्रेन यात्रा किसी बुरे अनुभव में बदल गई है ट्रेन लेट आई, AC ने साथ छोड़ दिया, या फिर रास्ता बदल गया तो अब आपको सिर्फ गुस्से में टिकट फाड़ने की ज़रूरत नहीं है। IRCTC आपको देता है एक कानूनी और आसान विकल्प: TDR (Ticket Deposit Receipt) फाइल करना। इससे आप अपना पूरा पैसा वापस पा सकते हैं बशर्ते आप समय रहते सही वजह के साथ ऑनलाइन TDR भरें।

क्या है TDR और क्यों जरूरी है?

TDR (Ticket Deposit Receipt) एक रिफंड क्लेम सिस्टम है, जिसे तब भरा जाता है जब यात्री यात्रा नहीं कर पाता या उसे बुक की गई सेवा नहीं मिलती — जैसे:

  • कोच न लगना
  • AC का फेल हो जाना
  • ट्रेन का रास्ता बदलना
  • बहुत ज़्यादा लेट होना (3 घंटे से अधिक)
  • ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन से न गुजरना

कैसे फाइल करें TDR? (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड)

  • www.irctc.co.in पर लॉग इन करें
  • "My Account" > "My Transactions" > "File TDR" में जाएं
  • अपने PNR नंबर को चुनें
  • सही कारण चुनें कि यात्रा क्यों नहीं की गई
  • यात्री चयन करें जिन्होंने यात्रा नहीं की
  • "File TDR" पर क्लिक करें
  • निर्देश पढ़ें और "Yes" पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर आएगा: “TDR Successfully Filed”

किन कारणों पर मिलेगा पूरा रिफंड?

कारण समयसीमा

  • ट्रेन 3 घंटे से ज़्यादा लेट और यात्रा नहीं की ट्रेन प्रस्थान तक
  • AC फेल ट्रेन के डेस्टिनेशन पहुँचने के 20 घंटे में
  • ट्रेन का रूट बदला और यात्रा नहीं की 72 घंटे के अंदर
  • ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन से नहीं गुजरी 72 घंटे में
  • ट्रेन गंतव्य तक नहीं गई 72 घंटे में
  • कोच डैमेज और यात्रा नहीं हो सकी ट्रेन चलने से 3 घंटे पहले
  • सभी यात्री वेटिंग और यात्रा नहीं की ट्रेन चलने से 30 मिनट पहले

किन मामलों में नहीं मिलेगा रिफंड?

अगर आपने दो ट्रेनों की कनेक्टिंग यात्रा प्लान की थी और एक छूट गई, तो TDR स्वीकार नहीं होगा

  • यदि समयसीमा पार कर गई हो
  • अगर कारण सही से नहीं लिखा गया हो
  • टिप्स: कैसे पाएं रिफंड बिना झंझट के?
  • टाइम लिमिट का पालन करें
  • प्रमाण जैसे स्क्रीनशॉट, कोच नंबर आदि रखें
  • अगर समस्या ट्रेन में थी, तो TC से सर्टिफिकेट लें
  • TDR स्टेटस चेक करते रहें: IRCTC > My Transactions > TDR Status

आज के डिजिटल दौर में IRCTC ने रेल यात्रियों के लिए सुविधा और न्याय दोनों को आसान बना दिया है। बस आपको सही कारण और समयसीमा के साथ TDR फॉर्म भरना है। टिकट की पूरी रकम लौट सकती है बशर्ते आप नियमों का पालन करें।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story