Begin typing your search above and press return to search.

Iran President Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, राष्ट्रपति-विदेश मंत्री समेत 9 लोग थे सवार, 17 घंटे से तलाश जारी

Iran President Helicopter Crash: रविवार शाम राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन अजरबैजान से लौट रहे थे.

Iran President Helicopter Crash: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,
X

Iran President Helicopter Crash

By Neha Yadav

Iran President Helicopter Crash: इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. रविवार शाम राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन अजरबैजान से लौट रहे थे. तभी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी जीवित है या नहीं इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है. पिछले 17 घंटे सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक़, हादसा अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में हुआ है. रविवार 19 मई की सुबह अजरबैजान में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. उनके साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे. सभी अमेरिका में बने बेल 212 हेलिकॉप्टर में सवार थे.

रविवार शाम 7.30 बजे अजरबैजान से लौटे वक्त अजरबैजान के पास वरजेघन शहर में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे की सूचना के बाद से गई देश में हड़कंप मचा हुआ है. कल रात से सर्च ऑपरेशन जारी है. लेकिन तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और कोहरे की वजह से सर्च ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम को दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर मिल गया है. रेड क्रिसेंट की रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर की क्रैश साइट तक पहुंच गई है. हालाँकि राष्ट्रपति समेत अन्य लोगों की कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

राष्ट्रपति के रेस्क्यू के लिए 40 टीमों को घटनास्थल की तरफ अलग अलग इलाकों में रवाना किया गया है. 6 ईरानी ड्रोन और 1 तुर्की ड्रोन से दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को ढूंढने की कोशिशें जारी हैं. ईरान की स्पेशल फोर्सेज IRGC के सदस्य समेत रेंजर्स मौके पर मौजूद है.

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हादसे को लेकर कई देश दुःख व्यक्त कर रहे हैं. कई देश मदद के लिए सामने आये हैं. आर्मेनिया, अजरबैजान, इराक, कतर, सऊदी अरब और तुर्की के समेत कई देशों ने सैटेलाइट मैपिंग एक्टिवेट कर दिया है. तुर्की ने अपना नाइट विजन हेलिकॉप्टर रेस्क्यू टीम दिया. वहीँ रूस ने 2 हवाई जहाज़, हेलीकॉप्टर और 50 रेस्क्यू टीम भेजी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story