Begin typing your search above and press return to search.

IPS सुसाइड केस की अब SIT करेगी जांच! सबूत खंगालेंगे ये 6 अफसर, IAS अमनीत ने पति के पोस्टमार्टम से किया इनकार..कही ये बात

IPS सुसाइड केस की अब SIT करेगी जांच! सबूत खंगालेंगे ये 6 अफसर, IAS अमनीत ने पति के पोस्टमार्टम से किया इनकार..कही ये बात
X

NPG FILE PHOTO

By Ashish Kumar Goswami

चंडीगढ़। हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। चंडीगढ़ पुलिस ने अब इस केस की जांच के लिए SIT का गठन किया है, जिसकी अगुवाई IG पुष्पेंद्र कुमार कर रहे हैं। वहीं इस टीम में आईपीएस कंवरदीप कौर, आईपीएस केएम प्रियंका, डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क, एसडीओपी गुरजीत कौर और इंस्पेक्टर जयवीर सिंह राणा इस टीम में हैं।

वहीं मृतक की IPS की पत्नी IAS अमनीत पी कुमार और परिवार ने FIR को अधूरा बताते हुए पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि, जब तक हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक SP नरेंद्र बिजराणिया के नाम FIR में शामिल नहीं किए जाते और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।

वहीं, इस मामले पर IAS अधिकारी डी. सुरेश ने भी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जिन अधिकारियों ने पूरन कुमार पर दबाव बनाया, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस बीच NCSC के चेयरमैन किशोर मकवाना ने भी परिवार से मुलाकात की और हरियाणा व चंडीगढ़ के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।

इधर, इनेलो और कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर लीपा-पोती का आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। चंडीगढ़ पुलिस ने अमनीत पी कुमार के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है और वहां अस्थायी चेक पोस्ट भी बना दिया गया है। मामला लगातार गरमाता जा रहा है और पूरे प्रशासनिक तंत्र पर सवाल उठ रहे हैं। इस खबर पर लगातार अपडेट्स जारी है।

Next Story