IPS Rashmi Shukla News: IPS रश्मि शुक्ला फिर बनीं महाराष्ट्र की DGP, कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने हटाया था
IPS Rashmi Shukla News: आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला(IPS officer Rashmi Shukla) को एक बार फिर महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है.
IPS Rashmi Shukla News: आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला(IPS officer Rashmi Shukla) को एक बार फिर महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव खत्म होने के तुंरत बाद आईपीएस रश्मि शुक्ला को वापस डीजीपी की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है.
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले आईपीएस रश्मि शुक्ला के खिलाफ कई दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी. जिसके बाद रश्मि शुक्ला जिसके बाद 4 नवंबर को आईपीएस रश्मि शुक्ला को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने डीजीपी के पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा(IPS officer Sanjay Kumar Verma) को डीजीपी नियुक्त किया गया था. संजय कुमार वर्मा को चुनाव समाप्त होने तक डीजीपी पद की जिम्मेदारी सौपी गयी थी. जबकि शुक्ला को इस दौरान अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया था.
तो वहीँ अब चुनाव परिणाम आने के बाद आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है. राज्य के गृह विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई. मालूम हो कि 1988 बैच की आईपीएस रश्मि शुक्ला के नाम महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी बनने का खिताब है। रश्मि शुक्ला इससे पहले सशस्त्र बल की महानिदेशक भी रह चुकी हैं.
कौन है आईपीएस रश्मि शुक्ला(IPS Rashmi Shukla)
रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस हैं। वह सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में ऐडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) रह चुकी हैं। उससे पहले वह डीजी (सिविल डिफेंस) के पद पर थीं। स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट (SID) की कमिश्नर होने के दौरान उन्होंने अनिल देशमुख को लेकर शिकायत की थी। उससे पहले वह पुणे के पुलिस कमिश्नर का पद भी संभाल चुकी हैं।
देशमुख के गृहमंत्री बनने के बाद, रश्मि शर्मा के अलावा मुंबई पुलिस के कमिश्नर रहे सुबोध जायसवाल (1985 बैच) भी अब केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। उन्हें CISF का डीजी बनाया गया था। उन्होंने फर्जी स्टैंप घोटाला मामले में SIT का चीफ रहते हुए मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आरएस शर्मा को रिटायरमेंट से एक दिन पहले अरेस्ट किया था। उस केस में NCP के ही छगन भुजबल (तत्कालीन गृहमंत्री) जेल गए थे।