Begin typing your search above and press return to search.

कथित रिश्वतकांड में फंसे IG पूरन कुमार ने की खुदकुशी? ठेकेदार की रिकॉर्डिंग से खुला भ्रष्टाचार का राज; मामले में अब हुआ ये बड़ा खुलासा

IPS OFFICER PURAN Y KUMAR: हरियाणा के महानिरीक्षक वाई पूरन कुमार के मामले में आज एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि, आईपीएस ने बीते मंगलवार को अपने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में स्थित आवास में खुद की गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली थी।

कथित रिश्वतकांड में फंसे IG पूरन कुमार ने की खुदकुशी? ठेकेदार की रिकॉर्डिंग से खुला भ्रष्टाचार का राज; मामले में अब हुआ ये बड़ा खुलासा
X

IPS PURAN Y KUMAR

By Ashish Kumar Goswami

चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। मंगलवार दोपहर को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित उनके आवास में उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उस वक्त वे घर में अकेले थे और उनकी बेटी ने तहखाने में उनका शव देखा, पास में रिवॉल्वर भी पड़ी थी। यह तहखाना साउंडप्रूफ था, जिससे गोली की आवाज बाहर नहीं पहुंची।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, आईजी पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। हाल ही में उनका तबादला रोहतक रेंज से सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में हुआ था। उनके खिलाफ एक एफआईआर सोमवार को अर्बन एस्टेट थाने में दर्ज की गई थी, जिसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, इस एफआईआर को लेकर वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे।

रोहतक एसपी न बिजारणिया ने बताया कि, पूरन कुमार ने एक शराब ठेकेदार को अपने ऑफिस बुलाकर कहा था कि, कोई समस्या हो तो हेड कांस्टेबल सुशील कुमार से बात करें। इसके बाद सुशील ने ठेकेदार से 2.5 लाख रुपये महीने की मांग शुरू कर दी। जब वह रिश्वत लेने आया तो उसकी ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली गई और इसी आधार पर एफआईआर दर्ज हुई। फिलहाल सुशिल कुमार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

घटनास्थल से ये सामान हुआ बरामद

हरियाणा के सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की खुदकुशी के मामले ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने उनके घर से मोबाइल फोन और कुछ जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन एक कथित वसीयत और अंतिम नोट की बात सामने आ रही है।

उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार, एक वरिष्ठ IAS अधिकारी है। जो उस वक्त मुख्यमंत्री के साथ जापान दौरे पर थीं और घटना की खबर मिलते ही भारत लौट आईं है। चंडीगढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि, आत्महत्या की वजहों को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इस घटना ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं कि, क्या पूरन कुमार किसी निजी तनाव में थे या सिस्टम में कोई बड़ी गड़बड़ी थी? जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल इस खबर पर लगातार अपडेट्स जारी है।

Next Story