Begin typing your search above and press return to search.

IPS Puran Kumar Suicide Case: चंडीगढ़ महापंचायत में बवाल, DGP को हटाने की मांग; 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम, हरियाणा सरकार के हाथ पांव फूले

IPS Puran Kumar Suicide Case: हरियाणा के IG आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या पर चंडीगढ़ में न्याय संघर्ष मोर्चा की महापंचायत हुई; परिवार और संगठनों ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर की गिरफ्तारी और हाईकोर्ट जज से जांच की मांग की।

IPS Puran Kumar Suicide Case: चंडीगढ़ महापंचायत में बवाल, DGP को हटाने की मांग; 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम, हरियाणा सरकार के हाथ पांव फूले
X
By Ragib Asim

IPS Puran Kumar Suicide Case: चंडीगढ़। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या (Suicide Case of IPS Puran Kumar) ने प्रदेश में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। रविवार को न्याय संघर्ष मोर्चा की ओर से गुरु रविदास भवन, सेक्टर-20 चंडीगढ़ में हुई महापंचायत में डीजीपी शत्रुजीत कपूर को पद से हटाने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा हो गया। सभा में सर्वसम्मति से 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है अगर हरियाणा सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन तेज किया जाएगा और शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने जैसे कदम उठाए जाएंगे।

7 अक्टूबर को खुद को गोली मारी थी ADGP पूरण कुमार ने

हरियाणा के IG वाई पूरण कुमार ने 7 अक्टूबर को सेक्टर-11 चंडीगढ़ स्थित कोठी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की जांच जारी है लेकिन अब तक पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है, क्योंकि परिवार ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सहयोग से इनकार कर दिया है। परिवार और दलित संगठनों का आरोप है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दबाव में पूरण कुमार ने आत्महत्या की।

महापंचायत का ऐलान: DGP की गिरफ्तारी, हाईकोर्ट जज से जांच

रविवार की दोपहर 3 बजे शुरू हुई महापंचायत में सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष प्रो. जय नारायण ने कहा- हरियाणा सरकार 48 घंटे के भीतर DGP शत्रुजीत कपूर को पद से हटाए और गिरफ्तार करे। अगर सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो हम आंदोलन का नया चरण शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि शाम को पंजाब के गवर्नर को ज्ञापन सौंपा गया है और 48 घंटे बाद कमेटी अगला कदम तय करेगी।

महापंचायत में हंगामा: राजकुमार सैनी के बयान से भड़का माहौल

महापंचायत में उस समय हंगामा मच गया जब पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा हम वाल्मीकि की पूजा करते हैं, वो स्वयं ब्राह्मण थे। इस बयान के बाद लोगों ने जमकर विरोध किया और कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में आयोजकों ने बीच-बचाव कर भीड़ को शांत किया।

परिवार ने कहा पहले कार्रवाई, फिर बातचीत

संघर्ष समिति के सदस्य गुरमिल सिंल ने कहा- परिवार और सरकार के बीच अभी किसी बात पर सहमति नहीं बनी है। परिवार की एक ही मांग है पहले कार्रवाई हो, फिर कोई बातचीत। परिवार ने स्पष्ट कहा कि DGP शत्रुजीत कपूर और एसपी रोहतक की गिरफ्तारी के बिना शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
इसी बीच गृह विभाग की सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, वरिष्ठ अफसर राजेश खुल्लर, और पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार के बीच करीब 3 घंटे बैठक चली। फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार परिवार की सहमति के लिए प्रयासरत है। एसएसपी कंवजीत कौर भी लगातार सेक्टर-24 स्थित सरकारी आवास पर मौजूद हैं।

सरकार पर भ्रम फैलाने के आरोप

संघर्ष समिति ने हरियाणा सरकार पर यह आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से झूठ फैलाया जा रहा है कि पूरण कुमार की बेटी को DSP पद पर नियुक्त किया जाएगा। यह पूरी तरह बेबुनियाद है और लोगों को भ्रमित करने की कोशिश है।

31 सदस्यीय संघर्ष कमेटी में ये शामिल

प्रो. जय नारायण (अध्यक्ष), चौधरी लहरी सिंह, राजेश कालिया, ओपी चोपड़ा, अमित खेरवाल, बृज पाल, रवि गौतम, मुकेश कुमार, ओपी इंदल, गुरमिल सिंल, त्रिलोक चंद, रेशम सिंह, जय भगवान राठी, प्रवीन टांक, सुरेश बेनीवाल, रवि कुंडली, गौतम भोरिया, एडवोकेट कृती, सुनील बागड़ी, करमवीर वौध, डॉ. रीतू समेत 31 सदस्य इस समिति में हैं।

चौटाला परिवार ने जताया शोक

जजपा (जननायक जनता पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को सेक्टर-24 स्थित आईएएस अमनीत पी. कुमार के सरकारी आवास पहुंचे। दोनों ने IPS वाई पूरण कुमार को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात की।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story