Begin typing your search above and press return to search.

New RAW Chief IPS Parag Jain News: कौन हैं आईपीएस पराग जैन? जिन्हें बनाया गया RAW का नया चीफ, ऑपरेशन सिदूर में निभाई थी अहम भूमिका

IPS Parag Jain News: आईपीएस पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ बनाया गया है. पराग जैन पंजाब कैडर(Punjab cadre) के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है.

New RAW Chief IPS Parag Jain News: कौन हैं आईपीएस पराग जैन? जिन्हें बनाया गया RAW का नया चीफ, ऑपरेशन सिदूर में निभाई थी अहम भूमिका
X
By Neha Yadav

IPS Parag Jain News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन(IPS Parag Jain) को बड़ी जिम्मेदारी सौपी है. आईपीएस पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ बनाया गया है. पराग जैन पंजाब कैडर(Punjab cadre) के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है.

जानकारी के मुताबिक़, आईपीएस अधिकारी पराग जैन आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा की जगह लेंगे. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की जिम्मेदारी सम्भाल रहे आईपीएस रवि सिन्हा 30 जून को रिटायर हो रहे है. अब उनकी जगह आईपीएस पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ बनाया गया है. जैन 1 जुलाई 2025 को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करेंगे. वर्तमान में वे एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख है.

बता दें, आईपीएस पराग जैन कई बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भी अहम भूमिका निभाई थी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और आतंकी शिविरों के ठिकानों की जानकारी जुटाने में उनका बड़ा योगदान था. इसके अलावा आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी किये गए आपने काम के कारण वो जाने जाते हैं.

कौन है आईपीएस पराग जैन

पराग जैन पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आईपीएस पराग जैन जाने माने अफसरों में से एक है. वे अपने सख्त, ईमानदार और विवेकशील व्यवहार के चलते होने जाते हैं. साथ ही उनके द्वारा चलाये गए खुफिया तंत्र, पाकिस्तान मामलों और आतंकवाद के विरुद्ध अभियानों के लिए भी जाने जाते हैं. जो कई बड़े ऑपरेशनों में अहम रही है.

आईपीएस पराग जैन चंडीगढ़ के एसएसपी रह चुके हैं. साथ ही लुधियाना के डीआईजी रह चुके हैं. उन्होंने भटिंडा, मनसा, होशियारपुर में आतंकवादी ऑपरेशन भूमिका निभाई है. इसके अलावा वे केंद्र में भी बड़ी जिम्मेदारी संभाल चूके हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने के दौरान ही उन्हें 2021 को पंजाब में पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर प्रमोट किया गया था.

पराग जैन जम्मू-कश्मीर में भी तैनात रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों में भूमिका निभाई थी. अनुच्छेद 370 हटाए जाने और बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में थी. इस दौरान खुफिया जानकारी एकत्र जुटाने में उनकी भूमिका अहम रही.

उन्हें अंतरराष्ट्रीय कार्य का भी अनुभव है. वे कनाडा और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. कनाडा में तैनाती के दौरान खालिस्तान समर्थक नेटवर्क को उजागर करने में उन्होंने अहम योगदान दिया था. इसके बाद हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक अंजाम देने में भी आईपीएस पराग का योगदान रहा. संस्था एविएशन रिसर्च सेंटर (एआरसी) जिसने पाकिस्तानी सेना और आतंकी ठिकानों की खुफिया जानकारी इकट्ठा की थी पराग जैन वर्तमान में वहां प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. वहीँ अब पराग जैन भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का के सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story