Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2024 Schedule : IPL 2024 के 17 दिनों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, ओपनिंग मैच CSK और RCB के बीच

IPL 2024 Schedule: IPL 2024 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 22 मार्च को IPL 2024 सत्र के शुरूआती मैच में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के सामने होगी।

IPL 2024 Schedule : IPL 2024 के 17 दिनों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, ओपनिंग मैच CSK और RCB के बीच
X
By Ragib Asim

IPL 2024 Schedule: IPL 2024 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 22 मार्च को IPL 2024 सत्र के शुरूआती मैच में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के सामने होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (22 फरवरी) को इस लोकप्रिय T-20 लीग के पहले 17 दिन के कार्यक्रम की घोषणा की। IPL के बचे हुए मुकाबलों के कार्यक्रम का ऐलान अगले महीने के शुरू में आगामी लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद किया जाएगा। टूर्नामेंट के पहले 17 दिन 21 मैच खेले जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। शेड्यूल के अनुसार 10 टीम को 5-5 के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप चरण में प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी। हर टीम अपने ग्रुप में अन्य 4 टीम से दो बार घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलेगी। वह दूसरे ग्रुप में 4 टीम से एक एक बार भिड़ेगी, जबकि बची हुई दो टीम दो बार एक दूसरे के आमने सामने होगी।

बता दें कि आम चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है। सिर्फ एक बार 2009 में पूरा IPL दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण स्वदेश और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया गया था। लेकिन 2019 में चुनावों के बावजूद टूर्नामेंट भारत में ही कराया गया था।

24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स दोपहर का मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलेगी। उसी शाम गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और आरसीबी अपने 14 में से पांच मैच इस 17 दिन की विंडो में खेलेंगे।

IPL 2024 का फाइनल 26 मई को खेले जाने की उम्मीद है। लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल को देश से बाहर ले जाने का कोई विचार नहीं है। पूरी लीग भारत में ही खेली जाएगी। आईपीएल के 2019 सीजन की तरह शेड्यूल की घोषणा चरणों में की जाएगी। कुछ मैचों की घोषणा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद किया जाएगा, जिसमें क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच शामिल हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story