Begin typing your search above and press return to search.

IPL 2024: मोहम्मद शमी की जगह इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस में भी बदला खिलाडी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर उससे पहले दो टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पहला बदलाव गुजरात टाइटंस (GT) टीम में देखने को मिला है. फ्रेंचाइजी ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया.

IPL 2024: मोहम्मद शमी की जगह इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस में भी बदला खिलाडी
X
By Ragib Asim

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर उससे पहले दो टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पहला बदलाव गुजरात टाइटंस (GT) टीम में देखने को मिला है. फ्रेंचाइजी ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया.

इसके अलावा हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने भी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. मधुशंका हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्हें आईपीएल से भी बाहर होना पड़ा.

सबसे पहले गुजरात की बात करते हैं, जिसमें फ्रेंचाइजी ने शमी के रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को लिया गया है, जो इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं. संदीप ने 2019 में IPL में कदम रखा था, लेकिन अब तक सिर्फ 5 ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए हैं.

जबकि शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराई है. इसी कारण से शमी जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी नहीं खेल पाएंगे. गुजरात फ्रेंचाइजी ने शमी के रिप्लेसमेंट संदीप को 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया है. KKR ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले संदीप को रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्हें किसी टीम ने नहीं लिया.

इनके अलावा दिलशान मधुशंका के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई टीम में साउथ अफ्रीका के क्वेना मफाका शामिल हुए हैं. 17 साल के मफाका ने हाल ही में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन किया था. वो इस बार आईपीएल नीलामी में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन अब वो मुंबई टीम में शामिल हो गए हैं.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने इस बात का ऐलान कर दिया है. बाएं हाथ के मीडियम पेसर मफाका ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. यानी वो अब आईपीएल में बतौर अनकैप्ड प्लेयर शामिल हुए हैं. मफाका की बेस प्राइस 20 लाख रुपये रही थी.

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story