IPAC ED Raid : बंगाल में चुनावी घमासान : IPAC चीफ के घर ED का छापा, बीच रेड में पहुंचीं ममता बनर्जी; जानें फिर क्या हुआ
IPAC ED Raid : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सियासी पारा हाई गया है। आज गुरुवार को ED की टीम ने टीएमसी की संस्था I-PAC के चीफ प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर अचानक छापा मारा।

IPAC ED Raid : बंगाल में चुनावी घमासान : IPAC चीफ के घर ED का छापा, बीच रेड में पहुंचीं ममता बनर्जी; जानें फिर क्या हुआ
Mamata Banerjee ED Raid Kolkata : कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सियासी पारा हाई गया है। आज गुरुवार को ED की टीम ने टीएमसी की संस्था I-PAC के चीफ प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर अचानक छापा मारा। बड़ी बात ये है की इस कार्रवाई में खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सारे प्रोटोकॉल तोड़कर प्रतीक जैन के घर और फिर ऑफिस पहुंच गईं।
Mamata Banerjee ED Raid Kolkata : इस छापे के बीच सीएम क्यों पहुंची
आज गुरुवार सुबह से ही ईडी की टीमें लाउडन स्ट्रीट में मौजूद प्रतीक जैन के घर और ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चला रही थीं। दोपहर करीब 12 बजे जब जांच जारी थी, तभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अचानक वहां पहुंच गईं। उनसे ठीक पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा भी मौके पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री का इस तरह रेड के बीच पहुंचना कुछ समझ नहीं आया और अब इसकी चर्चा राजनितिक गलियों में चल रहीं हैं
ममता बनर्जी ने क्या कहा
प्रतीक जैन के घर से बाहर निकलते समय ममता बनर्जी के हाथ में एक हरी रंग की फाइल देखी गई। मीडिया से मिडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने सीधा केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोल दिया
उन्होंने कहा की अधिकारी जबरन टीएमसी के योजनाओ की फाईले और हार्ड डिस्क जब्त करने की कोशिश कर रहे थे। ममता ने कहा, अमित शाह देश नहीं संभाल पा रहे हैं, इसलिए मेरी पार्टी के प्लान हाईजैक करने के लिए फोन और हार्ड डिस्क जब्त करवा रहे हैं। मैं खुद फाइलें लेकर आई हूं। सीएम ने यह भी दावा किया कि एक तरफ वोटर्स लिस्ट से करीब 1.5 करोड़ नाम हटाए जा रहे हैं और दूसरी तरफ पार्टी की योजनाये चोरी करने की कोशिश हो रही है।
किस आधार पर ईडी ने की करवाई
सूत्रों के अनुसार, ईडी का यह सर्च ऑपरेशन दिल्ली में दर्ज एक पुराने धोखाधड़ी और कोयला तस्करी के तार तलाशने के लिए किया गया है। एजेंसी यह जांच कर रही है कि क्या आई-पैक के लेनदेन का इस मामले से कोई लेना देना हैं,
इससे पहले भी ममता बनर्जी इस तरह की कार्रवाई के बीच में आ चुकी है । इससे पहले 2019 में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर सीबीआई की रेड के वक्त भी ममता बनर्जी वहां पहुंच गई थीं और धरने पर बैठ गई थीं। अब लोग ये सोच रहे है की सीएम होकर वो ऐसे करवाई के बीच क्यों आ जाती है इसलिए अब इसकी चर्चा हो रही हैं और लोग तरह तरह की बात कर रहे हैं
