Begin typing your search above and press return to search.

Indore News: कर्नाटक के राज्यपाल के काफिले की एम्बुलेंस में नहीं था डॉक्टर, नातिन की अचानक बिगड़ी थी तबीयत, प्रोटोकॉल अधिकारी निलंबित

Indore News: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के काफिले की एम्बुलेंस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लापरवाही की गयी है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अफसर को निलंबित कर दिया गया है.

Indore News: कर्नाटक के राज्यपाल के काफिले की एम्बुलेंस में नहीं था डॉक्टर, नातिन की अचानक बिगड़ी थी तबीयत, प्रोटोकॉल अधिकारी निलंबित
X
By Neha Yadav

Indore News: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के काफिले की एम्बुलेंस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लापरवाही की गयी है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अफसर को निलंबित कर दिया गया है.

राज्यपाल के एम्बुलेंस नहीं था डॉक्टर

जानकारी के मुताबिक़, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत शुक्रवार शाम को सपरिवार दर्शन ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर का दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान एयरपोर्ट जाते समय इंदौर में राज्यपाल की 30 वर्षीय नातिन ऊर्जा सोलंकी की अचानक तबियत बिगड़ गयी. ऊर्जा सोलंकी को घबराहट व सांस लेने में दिक्कत होने लगी. लेकिन काफिले के साथ चल रही एम्बुलेंस न तो डॉक्टर मौजूद था और न ही ऑक्सीजन और अन्य सुरक्षा कीट था. जिसके बाद राज्यपाल काफिले को बांबे अस्पताल ले गए और ऊर्जा सोलंकी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रोटोकाॅल अधिकारी निलंबित

इस लापरवाही से नाराज राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को फोन कर शिकायत की साथ ही अन्य अधिकारयों को फटकार लगाई. इस मामले को कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या जांच के निर्देश दिए. जिसके बाद वीआईपी ड्यूटी के लिए तैनात प्रोटोकाॅल अधिकारी प्रवीण सांखला को निलंबित कर दिया गया है. सीएमएचओ वीआईपी के काफिले के साथ चलने वाली एम्बुलेंस में डॉक्टर की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी प्रोटोकाॅल अधिकारी की होती है. बता दें ऊर्जा सोलंकी का बांबे अस्पताल में इलाज जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story