Begin typing your search above and press return to search.

IndiGo Flight Cancelled: इंडिगो ने फिर रद्द की सैकड़ों उड़ानें, यात्री बेहाल, एक दिन में 170 से 200 उड़ानें रद्द, नवंबर में 1,232 फ्लाइट्स कैंसिल, DGCA ने भेजा नोटिस

Indigo Flight Cancellation: दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद में सैकड़ों उड़ानें रद्द, नवंबर में 1,232 फ्लाइट्स कैंसिल, FDTL नियम बने बड़ी वजह, DGCA ने इंडिगो को तलब किया।

IndiGo Flight Cancelled: इंडिगो ने फिर रद्द की सैकड़ों उड़ानें, यात्री बेहाल, एक दिन में 170 से 200 उड़ानें रद्द, नवंबर में 1,232 फ्लाइट्स कैंसिल, DGCA ने भेजा नोटिस
X
By Ragib Asim

IndiGo Flight Cancelled: देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो एक बार फिर अपने खराब ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को लेकर सवालों के घेरे में है। गुरुवार तड़के दिल्ली से उड़ान भरने वाली 30 से ज्यादा फ्लाइट्स अचानक रद्द कर दी गईं, जबकि हैदराबाद में करीब 33 और मुंबई एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानों को कैंसिल किया गया। लगातार हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन से हजारों यात्री परेशान हैं और सोशल मीडिया पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। इससे पहले नवंबर महीने में भी इंडिगो का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था जिस पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन को नोटिस जारी किया था।

एक दिन में 170–200 उड़ानें रद्द, DGCA सख्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद मिलाकर लगभग 200 उड़ानें रद्द की गईं। गुरुवार को भी यह संख्या 170 से ऊपर रहने का अनुमान है। DGCA ने इन हालत पर संज्ञान लेते हुए इंडिगो से लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन के पीछे के कारणों पर जवाब मांगा है। एक ही दिन में दिल्ली में 38, मुंबई में 33 और अहमदाबाद में 14 उड़ानों का रद्द होना नियामक को गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर गया है।

नवंबर में 1,232 फ्लाइट्स कैंसिल, OTP में बड़ी गिरावट

DGCA के आंकड़ों के अनुसार नवंबर महीने में सभी एयरलाइंस की मिलाकर कुल 1,232 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें से 755 फ्लाइट्स चालक दल की कमी और फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के कारण कैंसिल की गईं। इसके अलावा 258 उड़ानें एयरस्पेस प्रतिबंध, 92 ATC सिस्टम की विफलता और 127 अन्य तकनीकी व संचालन कारणों से रद्द हुईं। इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) अक्टूबर में 84.1% था, जो नवंबर में गिरकर 67.7% रह गया।

DGCA ने इंडिगो अधिकारियों को तलब किया

खराब प्रदर्शन को लेकर DGCA ने इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारियों को गुरुवार को बातचीत के लिए बुलाया है। नियामक ने एयरलाइन से मौजूदा संकट की विस्तृत रिपोर्ट, उड़ानें रद्द होने से रोकने की प्लानिंग और देरी कम करने की रणनीति पेश करने को कहा है। DGCA साफ कर चुका है कि यात्रियों की असुविधा को किसी भी हालत में नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

इंडिगो की सफाई: तकनीकी दिक्कत, मौसम और सिस्टम ओवरलोड जिम्मेदार

इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है कि छोटी-मोटी तकनीकी समस्याएं, सर्दियों के मौसम के कारण शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एयर ट्रैफिक सिस्टम में बढ़ी भीड़ और अपडेटेड FDTL नियमों के लागू होने जैसी कई चुनौतियों ने ऑपरेशन पर एक साथ नेगटिव असर डाला है। एयरलाइन का कहना है कि वह स्थिति को नियंत्रित करने और स्टेबिलिटी बहाल करने के लिए लगातार काम कर रही है।

FDTL नियम बने बड़ी वजह, पायलट और क्रू की कमी बढ़ी

इंडिगो रोजाना करीब 2,200 उड़ानें संचालित करती है और 90 घरेलू व 40 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों (Destination) तक सेवाएं देती है। लेकिन नवंबर से लागू संशोधित FDTL नियमों के कारण क्रू को ज्यादा रेस्ट देना अनिवार्य हो गया है, जिससे रोस्टरिंग असंतुलित हो गई है। पायलट और क्रू की कमी इस समय फ्लाइट कैंसिलेशन की सबसे बड़ी वजह बनकर सामने आ रही है। FDTL का पहला चरण जुलाई और दूसरा चरण 1 नवंबर से लागू हुआ है।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story