IndiGo Flight Emergency Landing: बीच आसमान में फेल हुआ विमान का इंजन, कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई आपात लैडिंग
IndiGo Flight Emergency Landing: भारतीय एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के कोलकाता से बेंगलुरु जा रहे एक यात्री विमान का शुक्रवार रात को बीच हवा में एक इंजन फेल हो गया। इससे विमान में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
IndiGo Flight Emergency Landing: भारतीय एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के कोलकाता से बेंगलुरु जा रहे एक यात्री विमान का शुक्रवार रात को बीच हवा में एक इंजन फेल हो गया। इससे विमान में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। विमान के पायलट ने इसकी सूचना कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। उसके बाद विमान की कोलकाता हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। उसके बाद विमान में सवार चालक दल के सदस्यों सहित कुल 173 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
उड़ान भरने के बाद फेल हुआ इंजन
इंडिगो के अनुसार, विमान संख्या 6E 0573 ने रात सवा 10 बजे कोलकाता से बेंगलुरु के उड़ान भरी थी। कुछ देर बात पायलट को विमान के एक इंजन के फेल होने का पता चल गया। ऐसे में पायलट ने रात 10:39 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल इसी सूचना दी। इस पर हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर रनवे का निरीक्षण किया गया और आपातकालीन लैंडिंग के लिए तैयार किया गया। रात 11.05 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलांजन दास नाम के एक यात्री ने बताया कि उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्होंने एक असामान्य आवाज सुनी और विमान के वापस कोलकाता की ओर मुड़ने से पहले एक इंजन से आग की लपटें निकलती देखीं। हालांकि, इंडिगो ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। एक अधिकारी ने कहा कि बीच हवा में इंजन फेल होना एक खतरनाक स्थिति है, लेकिन ये एक सामान्य घटना है। विमान एक इंजन से भी उड़ान भर सकता है।