Begin typing your search above and press return to search.

Indian Railways: ट्रेन की बर्थ गिरने से यात्री घायल, इलाज के समय हुई मौत, रेलवे ने कहा 'सीट में कोई कमी नहीं थी'

Indian Railways: पिछले हफ्ते एक एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में घायल हुए यात्री की मौत हो गई है। केरल के मारनचेरी निवासी मृतक ट्रेन यात्रा के दौरान बर्थ गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

Indian Railways: ट्रेन की बर्थ गिरने से यात्री घायल, इलाज के समय हुई मौत, रेलवे ने कहा सीट में कोई कमी नहीं थी
X
By Ragib Asim

Indian Railways: पिछले हफ्ते एक एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में घायल हुए यात्री की मौत हो गई है। केरल के मारनचेरी निवासी मृतक ट्रेन यात्रा के दौरान बर्थ गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर केरल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है, वहीं रेलवे ने इस पर सफाई दी है।

बर्थ गिरने से हुआ हादसा

62 वर्षीय अली खान एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12645) के स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे। ऊपरी बर्थ पर एक और यात्री था। सफर के दौरान, ऊपरी बर्थ अचानक गिर गई, जिससे अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए। रेलवे अधिकारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह घटना पिछले मंगलवार रात को दिल्ली की यात्रा के दौरान तेलंगाना के वारंगल में हुई।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

यात्री की मृत्यु के बाद केरल कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्र सरकार और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधते हुए पोस्ट किया, "अश्विनी वैष्णव और नरेंद्र मोदी के शासनकाल में रेलवे की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि पर्याप्त ट्रेनें या सीटें नहीं हैं। यदि आप ट्रेन में सफर कर भी लेते हैं, तो भी दुर्घटना या खराब स्वच्छता के कारण आपकी जान को खतरा हो सकता है।"

रेलवे ने दी सफाई

रेलवे ने कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "हादसा खराब सीट के कारण नहीं हुआ। जांच में पता चला कि ऊपरी बर्थ पर बैठे व्यक्ति ने चेन सही तरीके से नहीं लगाई थी, जिससे बर्थ गिर गई। पीड़ित अली खान एस6 कोच की 57 नंबर सीट पर थे। इस हादसे में सीट की कोई खराबी नहीं थी।" रेलवे की इस सफाई के बावजूद केरल कांग्रेस ने केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन की कड़ी आलोचना की है, जिससे यह मुद्दा और गर्मा गया है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story