Indian Government Pension Schemes: सरकार लाने जा रही है गिग वर्कर्स और डिलीवरी बॉय के लिए पेंशन और PF की सुविधा
Indian Government Pension Schemes: सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन और पीएफ की सुविधा अब गिग वर्कर्स और डिलीवरी बॉय (कैब ड्राइवर्स) के लिए भी उपलब्ध हो सकती है।
Indian Government Pension Schemes: सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन और पीएफ की सुविधा अब गिग वर्कर्स और डिलीवरी बॉय (कैब ड्राइवर्स) के लिए भी उपलब्ध हो सकती है। सरकार जल्द ही इस दिशा में एक नई पॉलिसी तैयार करने की योजना बना रही है, जिसका उद्देश्य इन श्रमिकों के लिए सोशल सिक्योरिटी बेनेफिट्स प्रदान करना है।
पेंशन और PF का लाभ मिलेगा गिग वर्कर्स को
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबर मिनिस्ट्री की सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने ग्लोबल इकनॉमिक पॉलिसी फोरम में इस पहल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गिग वर्कर्स के लिए पेंशन और पीएफ जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मंत्रालय काम कर रहा है। यदि यह पॉलिसी लागू होती है तो स्विगी, जोमैटो जैसी कंपनियों के कर्मचारी भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
सरकार की तैयारी
लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्टर मनसुख मांडविया भी पहले इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी बेनेफिट्स देने के लिए पॉलिसी बनाई जा रही है, जो जल्द ही लागू होगी।
गिग वर्कर्स कौन हैं?
गिग वर्कर्स वे लोग होते हैं जो शॉर्ट टर्म और प्रोजेक्ट बेस्ड नौकरियां करते हैं। ये कर्मचारी अक्सर इंडिपेंडेंट कॉन्ट्रैक्टर्स के रूप में काम करते हैं और अपने काम के घंटे खुद तय कर सकते हैं। इसके अलावा, इन वर्कर्स को घर से काम करने की भी अनुमति होती है।
भारत का रोजगार में योगदान
सुमिता डावरा ने बताया कि आने वाले 10 वर्षों में भारत की ग्लोबल वर्कफोर्स में अहम भूमिका होगी और लगभग 24% योगदान भारत का रहेगा। 2030 तक देश की कुल आबादी का 65% हिस्सा कामकाजी होगा। इससे भारत की भूमिका दुनिया में लेबर शॉर्टेज को कम करने में और भी बढ़ जाएगी।