Begin typing your search above and press return to search.

India UK FTA Hindi: भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ फ्री ट्रेड डील, आज ही चेक करें कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती-महंगी!

India-UK Trade Deal: भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर आखिरकार हस्ताक्षर हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इस ऐतिहासिक समझौते को अंतिम रूप दिया गया।

India UK FTA Hindi: भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ फ्री ट्रेड डील, आज ही चेक करें कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती-महंगी!
X
By Ragib Asim

India-UK Trade Deal: भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर आखिरकार हस्ताक्षर हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में इस ऐतिहासिक समझौते को अंतिम रूप दिया गया। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और यूके के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने इस समझौते पर दस्तखत किए।

इस डील का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ने वाला है। भारत में ब्रिटेन से आने वाले कई प्रोडक्ट्स अब पहले से सस्ते मिलेंगे। वहीं, भारत से ब्रिटेन जाने वाले प्रोडक्ट्स पर भी टैक्स घटेगा, जिससे भारतीय सामानों की प्रतिस्पर्धा ब्रिटेन के बाजार में बढ़ेगी।

इन चीजों के सस्ते होने की पूरी उम्मीद

इस समझौते के तहत दोनों देश एक-दूसरे के उत्पादों पर टैरिफ यानी आयात शुल्क को अगले 10 वर्षों में धीरे-धीरे खत्म करेंगे। शुरुआत में कुछ प्रमुख वस्तुओं पर भारी टैरिफ कटौती की जा रही है। इनमें शामिल हैं....

व्हिस्की

पहले चरण में इन पर टैरिफ 150% से घटाकर 75% किया जाएगा। आने वाले वर्षों में इसे 40% तक लाने की योजना है।

चॉकलेट और बिस्किट्स

ब्रिटिश ब्रांड्स की चॉकलेट्स और बिस्किट्स अब भारतीय बाजार में और सस्ते मिलेंगे।

कॉस्मेटिक्स और मेडिकल इक्विपमेंट

यूके से आने वाले सौंदर्य प्रसाधन और मेडिकल डिवाइसेज़ पर भी टैरिफ में कटौती होगी।

लग्जरी कारें

Jaguar और Land Rover जैसी ब्रिटिश कारों पर अभी 100% से अधिक टैक्स लगता है, जो घटाकर 10% किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कोटा प्रणाली लागू की जाएगी।

सालमन फिश और सॉफ्ट ड्रिंक्स

ये प्रीमियम खाद्य उत्पाद भी अब भारत में कम कीमत पर उपलब्ध होंगे।

कितना होगा फायदा?

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस समझौते से औसतन 15% टैक्स घटकर सिर्फ 3% रह जाएगा। इसका मतलब है कि ब्रिटिश उत्पादों की कीमतें सीधे तौर पर घटेंगी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

ब्रिटेन में भी सस्ते होंगे इंडियन प्रोडक्ट्स

इस डील का फायदा सिर्फ भारत को ही नहीं, बल्कि ब्रिटेन को भी मिलेगा। ब्रिटेन अब भारत से आयात होने वाले टेक्सटाइल, मसाले, फर्नीचर, आयुर्वेदिक उत्पादों और इंजीनियरिंग गुड्स पर टैरिफ घटाएगा। इससे भारतीय कंपनियों को वहां एक्सपोर्ट बढ़ाने का मौका मिलेगा।

तीन साल की बातचीत के बाद बनी बात

यह ट्रेड डील बीते 3 वर्षों से बातचीत के दौर में थी। कई दौर की वार्ताओं के बाद आखिरकार दोनों देशों ने इस पर सहमति दी है। अनुमान है कि इस समझौते से हर साल भारत-यूके द्विपक्षीय व्यापार में 34 अरब डॉलर का इजाफा होगा।

2030 तक 120 अरब डॉलर पहुंचेगा व्यापार

अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि इस समझौते से दोनों देशों का व्यापार 2030 तक दोगुना होकर 120 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। यह भारत की "मेक इन इंडिया, ट्रेड विथ द वर्ल्ड" नीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

अगर आप व्हिस्की, लग्जरी कारें, चॉकलेट या फिर यूके के फेमस कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। यह ट्रेड डील आम भारतीय उपभोक्ताओं को राहत देगी और व्यापारियों को नए अवसर। एक मजबूत ग्लोबल साझेदारी की ओर यह बड़ा कदम है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story