India Expose Pakistan: दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोलेगा भारत! 32 देशों में जाएंगे 51 नेता, आतंकवाद के खिलाफ डिप्लोमैटिक ऑपरेशन शुरू!
India Expose Pakistan: जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को सैन्य स्तर पर झकझोरा, उसी तरह अब भारत ने दुनिया भर में एक कूटनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक छेड़ दी है।

India Expose Pakistan: जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को सैन्य स्तर पर झकझोरा, उसी तरह अब भारत ने दुनिया भर में एक कूटनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक छेड़ दी है। पहली बार, भारत सरकार ने एक ऐसा वैश्विक मिशन शुरू किया है जिसमें देश के 51 सांसद, पूर्व राजनयिक और विशेषज्ञों की टीमें 32 देशों और यूरोपीय संघ की राजधानी में जाकर पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले पर दुनिया के सामने बेनकाब करेंगी।
यह अभियान महज एक सामान्य दौरा नहीं, बल्कि एक रणनीतिक हस्तक्षेप है। इसका उद्देश्य है आतंकवाद के खिलाफ भारत की ठोस भूमिका को विश्व समुदाय के समक्ष रखना और पाकिस्तान के झूठे प्रचार तंत्र को साक्ष्यों के साथ ध्वस्त करना है।
इस अभूतपूर्व मिशन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं चाहे वो भाजपा हो, कांग्रेस, शिवसेना, टीएमसी, आप, जेडीयू या AIMIM हो। इससे यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत एकमत।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मिशन से पहले सभी सांसदों को ब्रीफ करते हुए कहा कि, अब समय आ गया है जब भारत केवल अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विरोध जताकर नहीं रुकेगा, बल्कि दुनिया को तथ्यों और सबूतों के साथ पाकिस्तान की असलियत बताएगा। यह एक निर्णायक मोड़ है।
सात महाद्वीपों में फैली भारत की रणनीति
यह मिशन 7 अलग-अलग समूहों में बंटा है। हर समूह एक अलग महाद्वीप को कवर करेगा। जापान, यूएई, सऊदी अरब, ब्रिटेन, अमेरिका, रूस, ब्राजील से लेकर कतर, इथियोपिया और कोलंबिया तक भारत की टीमें सीधे राजनयिकों, थिंक टैंकों, मानवाधिकार संगठनों और मीडिया से मिलेंगी। हर प्रतिनिधिमंडल के पास ठोस दस्तावेज़, रिपोर्ट्स और वीडियो फुटेज होंगे जो यह साबित करेंगे कि पाकिस्तान न केवल आतंकवादियों को पनाह देता है, बल्कि वैश्विक शांति को खतरे में डालता है।
भाजपा के बैजयंत जय पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, डीएमके की कनिमोझी, जेडीयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और राकांपा की सुप्रिया सुले जैसी राजनीतिक हस्तियां इस अभियान का नेतृत्व कर रही हैं।
अब सिर्फ जवाब नहीं देंगे, हम सवाल उठाएंगे
जदयू सांसद संजय झा ने रवाना होने से पहले मीडिया से कहा, “हम बार-बार पाकिस्तान को मौका देते रहे, लेकिन हर बार उसने हमें धोखा दिया। अब भारत चुप नहीं बैठेगा। हम आतंकवाद को एक्सपोर्ट करने वाले इस देश को वैश्विक मंच पर नंगा करेंगे।” वहीं शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, “हम सिर्फ दस्तावेज नहीं ले जा रहे, हम ले जा रहे हैं आतंक से उजड़े परिवारों की सच्चाई। यह सिर्फ भारत का मुद्दा नहीं है, यह वैश्विक मानवता का सवाल है।”
संयुक्त राष्ट्र तक पहुंचेगा भारत का संदेश
सबसे रोचक बात यह है कि इस मिशन में पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत सैयद अकबरुद्दीन और विदेश नीति के जानकार हर्षवर्धन श्रृंगला जैसे अनुभवी राजनयिक भी शामिल हैं। ये टीमें केवल सरकारों से नहीं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय मीडिया, थिंक टैंक, विश्वविद्यालयों और आम जनता तक पहुंचेंगी, ताकि पाकिस्तान द्वारा चलाए जा रहे झूठे नैरेटिव का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
भारत ने जिस व्यापकता और गंभीरता के साथ यह मिशन शुरू किया है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई केवल LOC या UN तक सीमित नहीं रहेगी। अब लड़ाई चलेगी कूटनीतिक गलियारों से लेकर जनमत तक और भारत हर मोर्चे पर तैयार है।
