Begin typing your search above and press return to search.

IND vs SL 2nd T20 Pitch Report: श्रीलंका बनाम भारत, दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े

IND vs SL 2nd T20 Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जुलाई (रविवार) को खेला जाएगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 43 रनों से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

IND vs SL 2nd T20 Pitch Report: श्रीलंका बनाम भारत, दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
X
By Ragib Asim

IND vs SL 2nd T20 Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जुलाई (रविवार) को खेला जाएगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 43 रनों से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मुकाबले में भारतीय टीम अजेय बढ़त लेना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा है भारी

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 20 और श्रीलंका ने 9 मुकाबले जीते हैं (1 मैच बेनतीजा रहा)। श्रीलंका की धरती पर भारत ने 6 टी-20 मैच जीते हैं और 3 हारे हैं। आंकड़ों के अनुसार, भारत का पलड़ा भारी है।

भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ी

पहले मुकाबले में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है और संभावित है कि वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेगी। टीम को यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी और हार्दिक पांड्या से बड़ी पारी की।

संभावित एकादश:

  1. शुभमन गिल
  2. यशस्वी जायसवाल
  3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  4. ऋषभ पंत
  5. हार्दिक पांड्या
  6. रिंकू सिंह
  7. रियान पराग
  8. अक्षर पटेल
  9. अर्शदीप सिंह
  10. रवि बिश्नोई
  11. मोहम्मद सिराज

श्रीलंकाई टीम का संयोजन

श्रीलंकाई टीम पहले मुकाबले की हार को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी। चरिथ असलंका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल और दासुन शनाका जैसे बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

संभावित एकादश

  1. चरिथ असलंका (कप्तान)
  2. पथुम निसांका
  3. कुसल परेरा
  4. कुसल मेंडिस
  5. दिनेश चांदीमल
  6. दासुन शनाका
  7. वनिंदु हसरंगा
  8. दिलशान मदुशंका
  9. महीश तीक्षाना
  10. मथीशा पथिराना
  11. असिथा फर्नांडो

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर

मेंडिस ने पिछले 10 मुकाबलों में 144.62 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। निसांका ने पिछले 7 मैचों में 167.93 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं। शुभमन गिल ने पिछले 6 मैचों में 135.09 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं और यशस्वी जायसवाल ने पिछले 4 मैचों में 170.75 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं। पथिराना ने पिछले 9 मैचों में 18 विकेट झटके हैं।

ड्रीम इलेवन

विकेटकीपर:

  • कुसल मेंडिस
  • ऋषभ पंत

बल्लेबाज:

  • सूर्यकुमार यादव
  • शुभमन गिल
  • यशस्वी जायसवाल

ऑलराउंडर्स:

  • अक्षर पटेल
  • हार्दिक पांड्या (कप्तान)
  • वनिंदु हसरंगा (उपकप्तान)

गेंदबाज:

  • अर्शदीप सिंह
  • रवि बिश्नोई
  • मथीशा पथिराना

श्रीलंका और भारत के बीच यह मैच 28 जुलाई को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 7:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story