Begin typing your search above and press return to search.

IND vs ENG: भारत ने 106 रन से इंग्लैंड को हराया, सीरीज 1-1 से बराबरी की, ये बने रिकॉर्ड्स

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 106 रन से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी हासिल की। विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 292 रन पर सिमट गई।

IND vs ENG: भारत ने 106 रन से इंग्लैंड को हराया, सीरीज 1-1 से बराबरी की, ये बने रिकॉर्ड्स
X
By Ragib Asim

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 106 रन से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी हासिल की। विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 292 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

भारत ने अपनी पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक (209) की बदौलत 396 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम ने क्रॉली (76) के अर्धशतक की बदौलत 253 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 143 रन की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए। इस पारी में शुभमन गिल ने शतक (104) लगाया। अपनी चौथी पारी में इंग्लिश टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

जायसवाल ने अपनी पहली पारी में 290 गेंद का सामना किया और 209 रन बनाए। उनके बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के निकले। इस बीच उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने हैं। वह अपनी दूसरी पारी में 17 रन ही बना सके।

जायसवाल ने 22 साल और 37 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने हैं। दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर हैं। उन्होंने 21 साल और 277 दिन में यह कारनामा किया था। विनोद कांबली ने 21 साल और 32 दिन की उम्र में 224 रन की पारी खेली थी। विश्व में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड जावेद मियांदाद (19 साल, 140 दिन) के नाम है।

क्रॉली ने अपनी पहली पारी में 78 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 132 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया। क्रॉली अब एंड्रयू स्ट्रॉस (चेन्नई टेस्ट 2008 में) के बाद भारत में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।

गिल ने भारत की दूसरी पारी में 147 गेंद का सामना किया और 104 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के सबसे बड़ा प्रारूप में पहला शतक लगाया है। यह इस युवा खिलाड़ी का मार्च 2023 के बाद टेस्ट में पहला शतक है। मौजूदा टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 34 रन बनाए थे।

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 15.5 ओवर में 45 रन देते हुए 6 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां 5 विकेट हॉल रहा। इस बीच उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध अपने 50 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के खिलाफ ही लिए हैं। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 8 टेस्ट में 20.76 की औसत के साथ 38 विकेट लिए हैं।

बुमराह ने इससे पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय में 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब बुमराह ने 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसी के साथ वह मोहम्मद शमी (11) और इशांत शर्मा (11) से आगे निकल गए हैं और उन्होंने जहीर खान की बराबरी कर ली है। अब भारतीय तेज गेंदबाजों में बुमराह से आगे इस मामले में सिर्फ जवागल श्रीनाथ (13) और कपिल देव (24) हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बेन स्टोक्स का विकेट हासिल करते ही उन्होंने उपलब्धि हासिल की। दरअसल, स्टोक्स भारतीय तेज गेंदबाज का 150वां टेस्ट शिकार बने। बुमराह ने अपने 34वें टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया। वह सबसे कम मैचों में इस आंकड़े को छूने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। बुमराह से पहले भारत के लिए सबसे कम मैचों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल (39) थे।

भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में अपना लगातार तीसरा टेस्ट जीता है। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने अपनी यहां दूसरी हार झेली है। भारत ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था, जिसमें 246 रन जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2019 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारत ने अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला था, जिसमें विराट कोहली के नेतृत्व में टीम ने 203 रन से मुकाबला अपने नाम किया था।





Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story