Begin typing your search above and press return to search.

IAS Tina Dabi News: मैडम मुझे हेलीकॉप्टर दिलाने की कृपा करें... शख्स ने कलेक्टर से की अजीबो-गरीब डिमांड

IAS Tina Dabi News: राजस्थान में बाड़मेर की जिला कलेक्टर और प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी टीना डाबी(IAS Tina Dabi) एक बार फिर चर्चे में हैं. चर्चा की वजह एक फरियादी है. जिसंने अजीबो गरीब डिमांड कर दी.

IAS Tina Dabi News: मैडम मुझे हेलीकॉप्टर दिलाने की कृपा करें... शख्स ने कलेक्टर से की अजीबो-गरीब डिमांड
X
By Neha Yadav

IAS Tina Dabi News: राजस्थान में बाड़मेर की जिला कलेक्टर और प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी टीना डाबी(IAS Tina Dabi) एक बार फिर चर्चे में हैं. चर्चा की वजह एक फरियादी है. जिसंने अजीबो गरीब डिमांड कर दी. फरियादी ने कलेक्टर टीना डाबी से घर और खेत तक पहुंचने के लिए एक हेलीकॉप्टर की मांग की है. जिसका लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

किसान ने की हेलीकॉप्टर की मांग

दरअसल, घटना मंगलवार रात को सेड़वा, अटल सेवा केन्द्र चौपाल में जन सुनवाई चल रही थी. जहाँ बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी और अन्य अधिकारी लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी बीच सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र के जोरपुरा,बाधा निवासी ग्रामीण मांगीलाल मेघवाल एक पत्र लेकर कलेक्टर के पास. मांगीलाल मेघवाल ने वहां अधिकारी से एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने की मांग कर दी. ग्रामीण किसान के अजीब गरीब डिमांड से सभी अधिकारी हैरान रह गए.

क्या है मामला

दरअसल, बाड़मेर के जोरापुर गांव के रहने वाले मांगीलाल का कहना है, कि उसके घर से खेत तक जाने का रास्ता नहीं है. एक शख्स ने अतिक्रमण करके रास्ता बंद कर दिया है. अतिक्रमण कर कच्ची पर खेती कर रहे हैं. पिछले तीन साल से वह समस्या से जूझ रहा है. खेत में जाने का रास्ता नहीं है जिस वजह से वह फसल नहीं काट पा रहा है. उसके पास आने-जाने का रास्ता ही नहीं बचा है. मांगीलाल ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को एक लिखित ज्ञापन देकर कहा, कि उसके पास खेत से घर और घर से खेत जाने के लिए रास्ता नहीं है तो ऐसे में उसके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर्म की मांग की है.

इधर मामला सामने आने के बाद, कलेक्टर डाबी ने तत्काल उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद बुधवार को एसडीएम बद्रीनारायण ने जोरापुर में जाकर मौके का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किया. एसडीएम बद्रीनारायण ने बताया, कच्ची सड़क पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है. रास्ता रोक दिया. पहले भी इस रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन दुबारा अतिक्रमण किया गया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story