IAS - RAS Transfer: देर रात 72 IAS और 121 RAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, बदले 33 जिलों के कलेक्टर
IAS - RAS Transfer: राजस्थान में देर रात जिला स्तर पर बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है. भजनलाल सरकार ने शुक्रवार देर रात कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है.
IAS - RAS Transfer: राजस्थान में देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है. भजनलाल सरकार ने शुक्रवार देर रात कई अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. 72 आईएएस और 122 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. वहीँ 32 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. साथ ही 32 एडीएम और 82 एसडीओ बदले गए हैं.
आरएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट
आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट
जारी की गई सूची के मुताबिक आलोक रंजन चित्तौड़गढ़ के नए बने है. बारां जिले का कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को बनाया गया है. नमित मेहता को भीलवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है. इसी तरह हरजी लाल अटल को फलौदी, आशीष गुप्ता को अलवर, काना राम को हनुमानगढ़, लक्ष्मी नारायण मंत्री को पाली, कल्पना अग्रवाल को कोटपूतली-बहरोड़, अंकित कुमार सिंह को डूंगरपुर, अरुण गर्ग को सलुम्बर, बाल मुकुंद असावा को डीडवान-कुमाचन, नीलाभ सक्सेना को करौली, खुशाल यादव को सवाईमोधोपुर, अंजलि राजोरिया को प्रतापगढ़, डॉ. इंद्रजीत यादव को बांसवाड़ा, प्रताप सिंह को जैसलमेर, पुष्पा सत्यानी को चूरू, अजय सिंह राठौड़ को झालावाड़, गौरव अग्रवाल को जोधपुर, शुभम चौधरी को सिरोही, कमर उन जमान को सीकर, भंवर लाल को राजसमंद, डॉ. रविंद्र गोस्वामी को कोटा, रोहिताश सिंह तोमर को बारां, उत्सव कौशल को ब्यावर, गौरव सैनी को गंगापुर सिटी, स्वेता चौहान को केकड़ी, अवधेश मीणा को अनुपगढ़, देवेंद्र कुमार को दौसा, सुशील कुमार को बालतोरा, अक्षय गोदारा को बूंदी, श्रीनिधी बीटी को धौलपुर, डॉ. सौम्या झा को टोंक का कलेक्टर बनाया गया है.