IAS-IPS Marriage News: सिर्फ 1 रुपए का शगुन लेकर रचाई शादी, IAS-IPS की इस जोड़ी ने पेश की मिसाल...
IAS-IPS Marriage News: IPS राजकुमार मीणा और IAS भारती मीणा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है. IPS राजकुमार मीणा ने दहेज लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने केवल 1 रुपया और नारियल के साथ शादी की रस्में पूरी की.

IAS-IPS WEDDING NEWS: जहां एक तरफ लगातार दहेज प्रताड़ना के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जहां दूल्हे ने केवल 1 रुपये और नारियल लेकर शादी रचाई है. यह अद्भुत मिसाल पेश करने वाली जोड़ी और कोई नहीं बल्कि आईपीएस अधिकारी राजकुमार मीणा और आईएएस अधिकारी भारती मीणा की है.
मामला दौसा के लालसोट के सुरतपुरा गांव का है जहां आईपीएस अधिकारी राजकुमार मीणा और भरतपुर की आईएएस अधिकारी भारती मीणा ने हाल ही में एक अनोखी शादी रचाई, जो दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है. इस विवाह में दूल्हे ने दहेज लेने से मना करते हुए केवल एक रुपया और नारियल के साथ शादी की रस्में पूरी की.
IPS ने दहेज लेने से किया मना
IPS राजकुमार मीणा ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक सशक्त संदेश दिया है. सुरतपुरा निवासी स्टेशन अधीक्षक रामकेश मीणा के बेटे IPS राजकुमार मीणा की शादी हाल ही में भरतपुर जिले के निठार के रहने वाले सहायक अभियंता प्रकाश चंद मीणा की बेटी IAS भारती मीणा से तय हुई. इस शादी में राजकुमार मीणा ने दहेज लेने से मना कर दिया और दोनों परिवारों ने मिलकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया.
शादी की रस्मों के दौरान जब दुल्हन को उपहार स्वरूप दहेज दिया जाना था, तब दूल्हे के पिता रामकेश मीणा ने शगुन के रूप में केवल एक रुपया और नारियल लेकर इस विवाह को संपन्न किया. यह कदम दहेज मुक्त विवाह को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बना है.
चाचा ने बताया आईपीएस भतीजे के फैसले का राज
आदिवासी मीणा समाज के जिला उपाध्यक्ष और IPS के चाचा कांजी मीणा ने बताया समाज में फैली व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए हमने शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि जहां भी आदिवासी समाज की मीटिंग में उपस्थित होते है तो वहां एक ही बात होती है कि सबसे पहले दहेज प्रथा को बड़े लोग खत्म करें. उसके बाद में मध्यम या गरीब लोगों पर नियम की पालना का दबाव बनाएं. उन्होंने कहा कि यह आईएएस और आईपीएस बड़े अधिकारी हैं. इन्होंने 1 रुपए लेकर शादी करके समाज को अच्छा मैसेज दिया है. दहेज मुक्त शादी की शुरुआत हो चुकी है अब धीरे-धीरे समाज से दहेज प्रथा को बिल्कुल खत्म कर दिया जाएगा.
कौन है भारती मीणा और राजकुमार मीणा
भारती मीणा 2023 बैच की आईएएस अधिकारी और राजकुमार मीणा उत्तर प्रदेश कैडर के 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. भारती मीणा ने यूपीएससी परीक्षा में 669वीं रैंक हासिल की है. मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली भारती को असम-मेघालय कैडर आवंटित किया गया था, लेकिन बाद में आईपीएस राजकुमार मीणा से शादी के कारण उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर में स्थानांतरित कर दिया गया.