IAS Dhiman Chakma Arrested: कौन है IAS धीमन चकमा? जो 10 लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, आवास से भी मिला नोटों का ढेर
IAS Dhiman Chakma Arrested:ओडिशा से आईएएस अधिकारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. यहाँ सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस धीमन चकमा (IAS Dhiman Chakma) को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.

IAS Dhiman Chakma Arrested
IAS Dhiman Chakma Arrested: ओडिशा से आईएएस अधिकारी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. यहाँ सतर्कता विभाग (विजिलेंस) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस धीमन चकमा (IAS Dhiman Chakma) को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. आईएएस के आवाज से भी भारी मात्रा में कॅश बरामद किए जा चुके हैं.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, धीमन चकमा 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी हैं. आईएएस धीमन चकमा ओडिशा के कलाहांडी जिले के धर्मगढ़ के सब-कलेक्टर के पद पर तैनात है. धर्मगढ़ में उप-जिलाधिकारी धीमन चकमा के खिलाफ रिश्वत की मांग की शिकायत मिली थी. आईएएस ने शिकायतकर्ता व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत ने देने पर व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई की जाने की भी धमकी दी थी.
रिश्वत लेते पकडे गए आईएएस
शिकायत के बाद सतर्कता विभाग की टीम जांच में जुट गयी. रविवार की रात धीमन चकमा ने व्यवसायी को उनके धरमगढ़ स्थित सरकारी निवास पर बुलाया रिश्वत लेकर बुलाया था. शिकायतकर्ता दस लाख रिश्वर लेकर पंहुचा था. सतर्कता विभाग की टीम इस दौरान उसपर नजर गड़ाए हुए बैठी थी. जैसे ही आईएएस अधिकारी ने रिश्वत ली और पैसे को को अपनी टेबल की दराज में रखा इसी दौरान सतर्कता विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आवास से मिले 47 लाख नकद
इसके बाद आईएएस धीमन चकमा के आवास की तलाशी भी ली गयी. जहाँ से भारी मात्रा में कॅश मिला. करीब 47 लाख की नकदी बरामद हुई है. जिसे देख अधिकारी भी हैरान रह गये. बताया जा रहा है तलाशी जारी है और आगे और भी खुलासे होने की संभावना है. सोमवार यानि आज भी अन्य दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है.
इधर, विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में उप-कलेक्टर धीमन चकमा ने रिश्वत लेने की बात कबूल की है. एक व्यापारी की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है. इस मामले में अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस सेल थाने में केस नंबर 6/2025 के तहत भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 और 2018 के संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कौन है आईएएस धीमन चकमा
36 वर्षीय धीमान चकमा उड़ीसा कैडर के 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह उड़ीसा राज्य के कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में सब कलेक्टर के तौर पर तैनात हैं। धीमान मूल रूप से त्रिपुरा राज्य के सुदूर कस्बे कंचनपुर के रहने वाले हैं। यूपीएससी में चयनित होने वाले अपने परिवार और गृहनगर के पहले व्यक्ति हैं।
धीमान चकमा के पिता एक शिक्षक और माता गृहणी हैं। एनआईटी अगरतला से कंप्यूटर साइंस में स्नातक करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। वे पूर्व में भारतीय वन सेवा के अधिकारी के रूप में भी चयनित हुए और सेवा दी। आईएफएस अधिकारी के रूप में भी उनका कैडर उड़ीसा ही था और वह उड़ीसा के मयूरभंज जिले के बारीपदा में तैनात रहे।
नौकरी के दौरान भी यूपीएससी की तैयारी धीमान ने जारी रखी। 2019 यूपीएससी में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 722 मिली। पर वे आईएएस बनने से चूक गए। वर्ष 2020 में अपने अंतिम प्रयास में यूपीएससी में 482 वीं रैंक हासिल कर उन्होंने आईएएस बनने में सफलता पाई। उन्हें आईएएस 2021 बैच और उड़ीसा कैडर आबंटित हुआ।